- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
माँ वैष्णो देवी का किरदार मिलना भाग्य की बात: परिधि शर्मा
स्टार भारत द्वारा प्रस्तुत ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी – कहानी माता रानी की शो रश्मि शर्मा टेलीफ़िल्म्ज़ द्वारा प्रोड्यूस किया गया शो है। इस कहानी में माँ वैष्णो देवी की अनकही कहानी को प्रतुत किया गया है कि कैसे वह एक नन्ही वैष्णवी से माँ वैष्णो देवी बन गईं, जिन्हें अब संपूर्ण सृष्टि की माँ कहा जाता है।
‘जग जननी माँ वैष्णो देवी – कहानी माता रानी की’ यह कथा पुराणों से जुड़ी है। इस कहानी में टैलेंटेड अभिनेत्री परिधि शर्मा बड़ी माँ वैष्णो देवी का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में परिधि शर्मा से हुई बातचीत के कुछ अंश:
अपने शो के बारे में कुछ बताएं ?
स्टार भारत द्वारा प्रस्तुत ‘जग जननी माँ वैष्णो देवी – कहानी माता रानी की’ शो सितम्बर 2019 में रश्मि शर्मा टेलीफ़िल्म्ज़ द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।इस शो में माँ वैष्णो देवी की अनकही कहानी को बहुत ख़ूबसूरती से दिखाया गया है, अर्थात कैसे वह एक नन्हीं वैष्णवी से माँ वैष्णो देवी बन गईं, जिन्हें अब संपूर्ण सृष्टि की माँ कहा जाता है। इच्छाओं और कामनाओं की इस दुनिया में माँ वैष्णो देवी को मनों कामनाओं की देवी माना जाता है जो मनों कामनाओं को पूरा करने आ रही हैं। लॉकडाउन के बाद इस शो में अब भैरवनाथ का वध देखने को मिलेगा जो इस शो का सबसे बड़ा है पॉइंट है। यह देखना दर्शकों के लिए बहुत इंट्रेस्टिंग होगा ।
शो में अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए?
मैं इस शो में बड़ी माँ वैष्णो देवी की भूमिका निभा रही हूँ। यह किरदार सबसे पहले एक नन्हीं राजकुमारी वैष्णवी केंद्रित करता है। वैष्णवी जैसे-जैसे बड़ी होती हैं उन्हें अपनी दैविक शक्तियों का ज्ञान होता है, जिसके बाद वह सृष्टि की माँ बनने की यात्रा पर निकल जाती हैं। जहाँ वह यह सुनिश्चित करतीं हैं कि दुनिया में सभी पाप कम हो जाएँ। यह किरदार अब इसपर केंद्रित है कि माँ वैष्णो देवी किस प्रकार मनों कामनाओं को पूरी करने वाली माता बनीं। इस यात्रा में दर्शकों को कई नए किरदार और ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, जो उन्हें टीवी स्क्रीन पर बनाए रखेंगे।
आपको इस शो में बड़ी माँ वैष्णो देवी के किरदार में देखा जाएगा ऐसे में आपने इस कैरेक्टर के लिए क्या तैयारियां की हैं ?
मुझे इससे पहले भी इस तरह का ऐतिहासिक किरदार निभाने का मौका मिला है और मैं एक प्रतिष्ठित किरदार निभाने के लिए आई जिम्मेदारियों से भी बहुत परिचित हूं। जब ऐसे किरदारों की बात हो तो मैंने हमेशा अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश की है। ऐसे किरदार में दर्शक हमें एक आम इंसान की तरह नहीं बल्कि एक दिव्य शक्ति के रूप में देखते हैं, जिनके साथ उनका ईश्वरीय जुड़ाव है। इस किरदार को समझने के लिए मैंने माँ वैष्णो देवी की पुस्तकों को पढ़कर बहुत रिसर्च की है और अन्य किरदारों को बेहतर समझ पाने के लिए शो के कुछ एपिसोड भी देखे।
इस शो की ऐसी कौन सी खास बात है जो आपको इसमें आने के लिए खींचती है?
सबसे पहले, मैं इस शो में माँ वैष्णो देवी की भूमिका निभाकर बहुत खुश हूँ। वैसे वो जो कहावत हैना कि आप किसी किरदार को नहीं बल्कि वह किरदार आपको चुनता है । बस इसकी राह पर चलते हुए मुझे जैसे ही यह शो ऑफर हुआ मैंने झट से इसके लिए हामी भर दी। मैं हमेशा से माँ वैष्णो देवी की भक्त रही हूँ और मेरे लिए इस तरह का किरदार मिलना भाग्य की बात है । यह सिर्फ एक किरदार नहीं है लोगों के जीवन का आधार है जिनकी वह प्रतिदिन लोग पूजा करते हैं ।जब आप किसी किरदार के साथ न्याय करते हैं, तो आपको दर्शकों से अपार प्रेम मिलता है ।
इस शो से आपकी क्या उम्मीदें हैं?
आमतौर पर टीवी शो में दिखाए जाने वाले सभी कॉन्सेप्ट्स से यह कॉन्सेप्ट बिलकुल अलग है। यह कहानी देश को अपनी जड़ों का परिचय कराती है। मैंने कुछ सालों से एक प्रॉपर ब्रेक पर थी फिर भी मुझे अपने फैन्स का हमेशा से बहुत सपोर्ट मिलता रहा। जैसा की मैंने पहले कहा माँ वैष्णो देवी के भक्त को उनके आशीर्वाद से उनका किरदार निभाने का मौका मिला है। मैं अपने फैन्स की सभी उम्मीदों को पूरा करना चाहती हूँ, जिन्होंने मुझे टीवी पर दोबारा दोबारा देखने के लिए लम्बा इंतज़ार किया ।
पौराणिक शो पर आपके क्या विचार हैं?
मेरा मानना है कि बुद्धि, शक्ति और जीवन के सबक के संदर्भ में भारतीय पौराणिक कथाओं में से सीखने के लिए बहुत कुछ है और यह आपको एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद भी करता है। इससे भी अधिक, भारतीयों के रूप में ये पौराणिक कथाएं मूल्यों और मान्यताओं के प्रति हमारी मूल भावना का निर्माण करती हैं और इनका सही होना बहुत जरूरी है।
यह न केवल दर्शकों का मनोरंजन करती हैं बल्कि हमें हमारे सिद्धांतों और हमारी संस्कृति के बारे में भी शिक्षित करती हैं। हमने आज के युवाओं के लिए कहानी को प्रासंगिक बना दिया है ताकि वह कहानी के मूल को समझ सके,आज की दुनिया में बहुत से लोग भारतीय माइथो को पढ़ना पसंद करते हैं ऐसे में पौराणिक कथाओं को मनोरंजक तरीके से हमारी जड़ों तक पहुंचाने का काम यह शोज़ करते हैं। इस बात को लेकर मैं पौराणिक शोज़ की सराहना करती हूँ।
आप पूजा बैनर्जी के रिप्लेसमेंट में आई हैं। उन्हें शुरुआती एपिसोड में भी देखा गया था। आप दर्शकों की एक्सेप्टेंस को लेकर क्या सोचती हैं?
परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए लिए गए पूजा के फैसले का हम सभी सम्मान करते हैं। जब मुझे अप्रोच किया गया और इस किरदार को ऑफर किया गया, तो मैंने इसे माँ के आशीर्वाद के रूप में लिया। हां, जब आप किसी के रिप्लेसमेंट के रूप में आते हैं, तो दर्शकों को स्वीकार करने में समय लगता है, लेकिन मुझे आशा है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय करुँगी और दर्शक मुझे पसंद करेंगे और मेरी सराहना करेंगे।
सेट पर वापस लौटकर कैसा लगता है?
सेट पर वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। कैमरे के सामने आकर हर बार मुझे बहुत खुशी मिलती है। हालांकि सरकार द्वारा निर्धारित किए गए नए दिशा-निर्देशों के साथ चीजें थोड़ी बदल गई हैं, लेकिन सेट के वाईब्स बिल्कुल सेम हैं।
सेट पर क्या सावधानी बरती जा रही है?
हमने सरकार से निर्धारित सभी तत्कालीन दिशा निर्देशों के साथ फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। जब हम शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो हम पूरी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। पूरे सेट को नियमित रूप से साफ किया जाता है। लोग मास्क पहनते हैं, सैनिटाइज़र लगाते हैं। सेट में प्रवेश करने से पहले नियमित तौर पर बॉडी टेम्परेचर की जांच भी की जाती है। मेकअप कलाकार पूरी तरह से पीपीई किट के साथ कवर होते हैं। शूटिंग खत्म होते ही हमें सेट पर घूमने की अनुमति नहीं है।
अपने सह-कलाकारों के साथ काम करने का आपका अनुभव कैसा है?
इस शो में लोग शुरू से ही दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। जैसा कि मैंने हाल ही में इस शो में प्रवेश किया है तो मुझे अबतक किसी के साथ भी बातचीत करने का अवसर नहीं मिला है। मैंने फिलहाल शूटिंग शुरू कर दी है और मैं देख सकता हूं कि यह काम करने के लिए एक अनुकूल वातावरण है। मुझे उम्मीद है जैसे-जैसे सेट पर दिन बीतेगा मैं सभी किरदारों के साथ ज्यादा से ज्यादा मेमोरीज़ बनाउंगी।
आप अभी किन अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं?
अब तक, मेरा ध्यान एकमात्र मेरे करेंट शो जग जननी मां वैष्णोदेवी – कहानी माता रानी की’ पर है। मैं इस शो के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूँ फिलहाल भविष्य को लेकर कोई योजना नहीं है।
आपको इस शो के लिए कितना भुगतान किया जा रहा है ?
मेरे लिए केवल यही मायने रखता है कि मुझे दर्शकों के साथ जुड़े रहने का यह सुनहरा अवसर मिला है।