- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सरकारी स्कूल के बच्चों को मिले उपहार, खुशी से छलकी आंखे
इंदौर. अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र की मेजबानी में सार्थक दीपावली अभियान का शुभारंभ आज स्कीम 7 स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र. 30 पर हुआ. इस अवसर पर स्कूल में पढऩे वाले 300 बच्चों को नए वस्त्र, मिठाई एवं आतिशबाजी सहित अनेक उपहार मिले तो खुशी से उनकी आंखे छलक उठी। शहर में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
विजय नगर अग्रवाल महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, गोविंद मंगल, संजय बांकड़ा एवं हरि अग्रवाल ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से झुग्गी बस्तियों, सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों पर इस अभियान के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को अनेकों उपहार भैंट कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का विनम्र प्रयास किया जा रहा है. इस बार भी इस अभियान का शुभारंभ आज स्कीम 78 स्थित उक्त सरकारी विद्यालय से किया गया.
इस अवसर पर महासंघ की पिंकी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, विभा अग्रवाल एवं नीतेश बंसल सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इस स्कूल में पढऩे वाले जरूरतमंद बच्चों को मां वैष्णोदेवी मंगलश्री पारमार्थिक ट्रस्ट एवं अन्य संस्थाओं के सौजन्य से त्यौहारों पर काम आने वाले उपहार भेंट किए गए. सार्थक दीपावली अभियान में अगला कार्यक्रम अन्नपूर्णा अग्रवाल महासंघ की मेजबानी में शनिवार 3 नवंबर को सुदामा नगर, फूटी कोठी मेनरोड स्थित अत्रीदेवी उ.मा.वि. पर सुबह 9 बजे से होगा।