- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
सरकारी स्कूल के बच्चों को मिले उपहार, खुशी से छलकी आंखे
इंदौर. अग्रवाल समाज महासंघ विजय नगर क्षेत्र की मेजबानी में सार्थक दीपावली अभियान का शुभारंभ आज स्कीम 7 स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्र. 30 पर हुआ. इस अवसर पर स्कूल में पढऩे वाले 300 बच्चों को नए वस्त्र, मिठाई एवं आतिशबाजी सहित अनेक उपहार मिले तो खुशी से उनकी आंखे छलक उठी। शहर में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
विजय नगर अग्रवाल महासंघ के संरक्षक किशोर गोयल, गोविंद मंगल, संजय बांकड़ा एवं हरि अग्रवाल ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से झुग्गी बस्तियों, सरकारी स्कूलों एवं अन्य स्थानों पर इस अभियान के माध्यम से समाज के जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को अनेकों उपहार भैंट कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का विनम्र प्रयास किया जा रहा है. इस बार भी इस अभियान का शुभारंभ आज स्कीम 78 स्थित उक्त सरकारी विद्यालय से किया गया.
इस अवसर पर महासंघ की पिंकी अग्रवाल, कविता अग्रवाल, विभा अग्रवाल एवं नीतेश बंसल सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इस स्कूल में पढऩे वाले जरूरतमंद बच्चों को मां वैष्णोदेवी मंगलश्री पारमार्थिक ट्रस्ट एवं अन्य संस्थाओं के सौजन्य से त्यौहारों पर काम आने वाले उपहार भेंट किए गए. सार्थक दीपावली अभियान में अगला कार्यक्रम अन्नपूर्णा अग्रवाल महासंघ की मेजबानी में शनिवार 3 नवंबर को सुदामा नगर, फूटी कोठी मेनरोड स्थित अत्रीदेवी उ.मा.वि. पर सुबह 9 बजे से होगा।