- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
तेरापंथ महिला मण्डल का होली मिलन समारोह
हम तो जाने बस खुशियों की होली-राग द्वेष मिटाओ और मनाओ होली
इन्दौर। तेरापंथ महिला मंडल इन्दौर द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन ओल्ड पलसिया में आयोजित किया गया। मंडल की ओर से अध्यक्ष साधना कोठारी एवं मंत्री अर्चना मेहता ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण श्रीमती पूर्णिमा जी कोठारी के द्वारा संगान किया गया।
समारोह में हेल्दी मॉकटेल, निर्माण गीत, राजस्थानी नृत्य एवं नाटिका इत्यदि की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। आखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की प्रचार-प्रसार मंत्री श्रीमती प्रभाजी घोड़ावत ने मंडल के आगामी प्रोजेक्ट की जानकारी दी।
इन्दौर मंडल की अध्यक्ष साधना कोठारी ने होली की शुभकामनाएं व बधाईयां देते हुए होली पर रंगों के महत्व एवं नमस्कार महामंत्र के रंगों से ध्यान कैसे किया जाता है ? कौन से रंग के ध्यान से क्या प्रभाव पडता है, आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया होली मिलन समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियां व प्रतियोगिताए हुई राजस्थानी ग्रुप नðत्य की प्रस्तुति आकर्षक रही व राजस्थानी होली गीत की सुमधुर प्रस्तुति श्रीमती पूर्णिमा जी कोठारी के द्वारा दी।
इसी के साथ, निर्माण-गीत प्रतियोगिता (स्वच्छता जागरुकता गीतिका) में कई प्रतिभागी शमिल हुए, जिसमें अंजली मेहता प्रथम स्थान व नम्रता जैन द्वितीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती प्रभाजी घोडावत व ते.म.मं.की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुमन दुग्गड थीं।
प्रतियोगिता के बाद होली के अवसर पर नोंक-झोंक करने वाली नटिका की प्रस्तुति श्रीमती सुनीता बैद व श्रीमती सुमन परिख ने प्रस्तुत की।राजस्थानी सोलो डांस पर प्रस्तुति कोमल नाहटा ने दी। मनोरंजन गेम-तांबोला का संचालन व आयोजक श्रीमती पूर्णिमाजी कोठारी व श्रीमती सरोज जी सुराना ने किया।
होली की मस्ती में डेरिंग गेम से हंसी की फुहारें सब दूर बिखर गई। जिनका सुंदर आयोजन श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती सुमन दुग्गड व श्रीमती प्रभा घोडावत के द्वारा किया गया। हेल्दी मोकटेल प्रतियोगिता- ”गर्मियों के लिये विशेष लाभप्रद” का आयोजन किया इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती किरण जैन व श्रीमती उर्मिलाजी घिया रहीं व विजेता प्रथम स्थान पर श्रीमती सरिका कुंडलिया व द्वितीय स्थान पर श्रीमती दीपिका मेहता रहा।
सभी प्रतियोगिताओं के सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती श्रद्धा बैद ने दिया।आभार ते.म.मंडल की मंत्री श्रीमती अर्चना मेहता ने माना।