- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
ग्रामीण महिलाएं की दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
स्मार्ट सेनिटरी नैपकिन का किया वितरण
इंदौर. महिला स्वावलंबन की ओर अग्रसर ऐलिस महिला प्रशिक्षण संसथान एवं महिला बाल विकास के अथक प्रयासों द्वारा इंदौर व आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रो में रोजग़ार प्रशिक्षण प्राप्तकर महिलाये स्वरोजग़ार की ओर उन्मुख हो रही है.
इसके अंतर्गत संस्थान लघु एवं माध्यम उद्द्योग इकाई के अधिकारियों को कचरोट तिल्लौर स्तिथ आंगनवाड़ी में ग्रामीण महिलाओ को स्वरोजग़ार के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओ की जानकारी दी गई. उपस्थित महिलाओ और बच्चों को स्वच्छता किट व स्कूल ड्रेस का नि:शुल्क वितरण किया गया.
कार्यक्रम में बच्चों ने हाथों द्वारा रंगों से मिश्रित पेंटिंग बनाकर रंगबिरंगा बचपन का सन्देश दिया गया. ऐलिस महिला प्रशिक्षण संसथान की सचिव श्रीमती श्रुति शर्मा ने बताया कि संस्था ने मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जन जागरूकता व स्वरोजगार की तरफ एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है.
इसमें प्रशिक्षित ग्रामीण महिलाएं पवित्र इको स्मार्ट सेनिटरी नैपकिन जिसकी इकोफ्रेंडली पैकिंग व वितरण कर वे पर्यावरण परिवार समाज व खुद को सुरक्षित एवं आत्मानिर्भर बना रही है. सभी क्षेत्र में पवित्र क्लब बनाकर स्कूल कॉलेज व समाज में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन व जागरूकता का सन्देश दे रही है.
कार्यक्रम में महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी रजनीश सिन्हा ने महिलाओं को आत्मानिर्भर होने के लिए प्रेरित किया.