वेबीनार में जाने मस्तिष्क एवं मेमोरी पाॅवर के सिक्रेट्स

निः शुल्क ब्रेन एवं मेमोरी पाॅवर वेबीनार

इंदौर! निःशुल्क ब्रेन एवं मेमोरी पाॅवर वेबीनार का आयोजन जूम ऐप पर हुआ । वेबीनार में अलग-अलग शहरों के व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

अमेंजिग ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट जो कि एक सेल्फ डेवलेपमेंट इन्सटीट्यूट है के फाउन्डर चैयरमेन एवं मेमोरी पाॅवर एक्सपर्ट दिनेष मेहर मेमोरी एवं ब्रेन पाॅवर से संबंधित महत्वपूर्ण बाते बताने के साथ-साथ मस्तिष्क में किसी भी सूचना को सही तरीके से इन्सटाॅल करने की पाँच स्टेप्स के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसी भी सूचना को यदि सही तरीके से मस्तिष्क इन्टोलिंग (स्थापना), मेनटेनिंग (बनाये रखना), रि-काॅलिंग बे्रन एवं मेमोरी पाॅवर तकनीक का प्रयोग करके किया जाए तो हमें सूचना बहुत आसानी से याद आ जाती है।

मेहर द्वारा यह भी बताया कि हमारे मस्तिष्क में समस्या याद करने की नहीं है बल्कि याद की गई सूचना समय पर रि-काॅल करने की होती है । वेबीनार का संचालन अमेंजिग ट्रेनिंग इन्सटीट्यूट की डायरेक्टर रविना शोभा गायकवाड़ द्वारा किया गया और वेबीनार में शामिल होने वाले व्यक्तियों में ब्रेन एवं मेमोरी पाॅवर से संबंधित सवाल पंकज तारे द्वारा पूछे गये जिसका जबाव एस्सपर्ट मेहर द्वारा दिया गया।

वेबीनार में राजेन्द्र कुमार चतुर्वेदी एवं सावित्री देवी चतुर्वेदी ने बेवीनार की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वेबीनार का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिये । कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर रविना शोभा गायकवाड़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर वेबीनार का समापन किया गया ।

Leave a Comment