आईआईटी कैम्पस में पकड़ाया तेंदुआ, जांच के बाद जंगल में छोड़ा

इंदौर. खण्डवा रोड सिमरोल पर स्थित आईआईटी कैम्पस से एक तेंदुआ पकड़ाया है. वन विभाग ने मेडिकल परीक्षण के बाद उसे वापस जंगल मे छोड़ दिया.

एसडीओ एल्विन बर्मन ने बताया कि 7 जनवरी को आईआईटी कैम्पस में रखे हुए पिंजरे में दोपहर में तीन बजे के लगभग एक तेंदुआ फंस गया था. उसकी उम्र 3-4 वर्ष के लगभग थी और पूर्ण रुप से विकसित हो गया था. इसकी सूचना वन विभाग को मिली. इसके बाद रालामण्डल का रेस्क्यू स्क्वाड मौके पर पहुंचा. वहां से अपने पिंजरे में उसे चिडिय़ाघर लेकर आया.

यहां उसकी जांच की गई जिसमें उसे स्वस्थ पाया गया. जांच के बाद उसे रात में वापस जंगल में छोड़ दिया गया. उल्लेखनी है कि आईआईटी के सिमरोल स्थित कैम्पस से इसे पकड़ा गया. बताते है कि आईआईटी इंदौर के सिमरोल कैम्पस के आसपास अक्सर तेंदुआ और अन्य जंगली जानवर दिखने की सूचनाएं मिलती रहती थी. इस पर आईआईटी प्रबंधन ने कैंपस में एहतियातन 2 पिंजरे वहां रखे थे ताकि यदि कोई जंगली जानवर आए तो उसमें कैद हो जाए. उसी पिंजरे में यह तेंदुआ फंस गया. 

Leave a Comment