- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
लोमोटिफ फ्रैंडशिप डे के लिये अपना नया चैलेंज #DOSTIREMIXED लेकर आया
लोमोटिफ के नये चैलेंज #DostiRemixed में शामिल होकर इस फ्रैंडशिप डे को अपने बेस्टक फ्रैंड फॉरएवर के लिये यादगार बनाइये
राष्ट्री य, जुलाई 2021: सच ही कहा गया है कि सच्चीर दोस्तीस ढूंढने से नहीं मिलती है, उसे कमाना पड़ता है। फ्रैंडशिप डे आने वाला है और हम सभी यह सोचने में व्य स्ता हैं कि उसे अपने दोस्तोंस के लिये खास कैसे बनायें और उन्हें तोहफे में क्यान दें। प्रमुख वीडियो-शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग प्लेंटफॉर्म लोमोटिफ के पास इस बार आपके और आपके दोस्त के लिये कुछ बड़े प्लां स हैं, क्योंरकि उसने अपने नये #DostiRemixed चैलेंज की घोषणा कर दी है!
यह चैलेंज इस शुक्रवार से शुरू हो रहा है और 30 जुलाई तक चलेगा। यह देशभर के क्रियेटर्स को अपने बेस्टल फ्रैंड के साथ उनके #favouritesong पर डांस के वीडियो बनाने और रोमांचक इनाम जीतने का मौका दे रहा है। आपको केवल ऑफिशियल #DostiRemixed चैनल पर सब्साक्राइब करना है, अपना परफॉर्मेंस रिकॉर्ड करना है और एप्प में कैम्पेoन चैनल पर हैशटैग #DostiRemixed का इस्ते माल कर वीडियो पोस्टं करना है। इसके बाद सभी के पास वह प्लेटफॉर्म होगा, जो उन्हें अपने वीडियो बनाने और अपने फेवरेट गाने पर थिरकते हुए अपने बेस्ट फ्रैंड के साथ डांस करने का मौका देगा। इससे उन्हें न केवल सोशल मीडिया पर तुरंत चर्चा में आने का मौका मिलेगा, बल्कि कॉन्टेसस्ट में सबसे ज्यापदा लाइक होने वाले बेस्टं फ्रैंड्स फॉरएवर की टॉप तीन जोडि़यों को बेहतरीन वनप्लकस नॉर्ड सीई 5जी फोन मिलेगा। फ्रैंडशिप डे मनाने के लिये अपने बेस्टस फ्रैंड के साथ कुछ मजेदार पल बिताने और कुछ मजेदार बनाने से बेहतर क्याफ हो सकता है, वह भी इस निराशा से भरे समय में?
इस कैम्पेेन के बारे में, लोमोटिफ के को-फाउंडर और सीईओ पॉल यांग ने कहा, ‘’आज की पीढ़ी को अनोखे तरीकों से अपने जज्बाकत जाहिर करना पसंद है और मुझे खुशी है कि लोमोटिफ इन क्रियेटर्स को उनकी अभिव्यकक्ति के लिये एक प्ले टफॉर्म देकर इसमें एक बड़ी भूमिका निभा रहा है।‘’
उन्हों ने आगे कहा, ‘’भारत भावनाओं की भूमि है। दोस्ती की भावना का जश्नो मनाने के लिये हमारे #DostiRemixed चैलेंज से बेहतर क्या हो सकता है, जिसमें यूजर्स अपने फेवरेट गानों पर अपने बेस्टे फ्रैंड फॉरएवर के साथ परफॉर्म करेंगे और एक लोमोटिफ के जरिये अपने दोस्तों के प्रति अपना प्या र जाहिर करेंगे। इसके द्वारा वे अपनी प्रामाणिक अभिव्योक्ति और अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिये फॉर्मेट्स, फीचर्स और टूल्से के साथ प्रयोग कर सकेंगे। हम हमेशा बतौर एक एप्प, यूजर के लिये अपनी पेशकश को समृद्ध बनाने की कोशिश में रहते हैं और यह चैलेंज कम्युशनिटी को और करीब लाने की हमारी फिलोसॉफी का विस्ताीर है। वह इस फ्रैंडशिप डे को सभी के लिये ज्यादा खास बनाएगा।‘’
हर दोस्ती का एक गाना होता है, जो उसे सबसे अच्छीर तरह व्यसक्तत करता है, या कोई ऐसा गाना होता है, जो दोस्तोंत को हमेशा एकजुट रखता है। तो आप किसका इंतजार कर रहे हैं? इस फ्रैंडशिप डे पर उस गाने को दुनिया के साथ शेयर करें और लोमोटिफ एप्प पर एक यादगार रिमिक्स बनाएं। रिमिक्स् के जरिये हमें मिलने वाली सबसे अच्छीर दोस्तीि न केवल एक बेहतरीन इनाम जीत सकती है, बल्कि आपके बेस्ट फ्रैंड फॉरएवर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का अगला टॉपिक भी बन सकती है!