- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
माहौर ने गठित की जिला परिवहन विभागीय समिति
इंदौर. शासकीय कर्मचारियों के सबसे बड़े संघ मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय के बैनर गठित जिला परिवहन विभागीय समिति, जिला इन्दौर के अध्यक्ष आर. डी. माहौर ने जिला परिवहन विभागीय समिति का गठन कर दिया है.
श्री माहौर ने समिति में मप्र उच्च न्यायालय, इन्दौर के कानूनविद संजय कारंजावाला को संरक्षक एवं विधि सलाहकार के रूप में नियुक्त करते हुए संघ के प्रान्ताध्यक्ष विजय मिश्रा, कार्यालय के अकाउन्ट ऑसिर अमित यादव एवं कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक विष्णुकुमार राय को समिति का संरक्षक सलाहकार बनाया है.
इसी प्रकार कार्यालय के आर.पी. गौतम, बी.एल. द्विवेदी और श्रीमती पूजा थौरात को उपाध्यक्ष और कार्यालय के तेजसिंह अहिरवार को सचिव बनाया है. मृगेन्द्र भार्गव को महासचिव और अतुल जोशी, सचिन भदाले और जसवंत दौहरे को सह-सचिव का पद दिया है. समिति के कोष का जिम्मा दिनेश शर्मा को कोषाध्यक्ष एवं धर्मेन्द्र डागोर बाबू को सह-कोषाध्यक्ष के रूप में सौंपा है.
प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी श्याम नेकिया को दी गई है. सदस्य के रूप में वरिष्ठ कर्मचारी आलोक अष्ठाना, मोहन लोंगेरे के साथ-साथ रोहित अटूट, सतीश यादव, भागीरथ धुबकरिया, मेडम उज्जवला गड़वंशी, प्रकाश सोंप, विनोद शाक्य एवं इमरान अहमद के साथ विकम अवार्डी खिलाड़ी अंकित चिन्तामण को बनाया गया है.