- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
माहौर ने गठित की जिला परिवहन विभागीय समिति

इंदौर. शासकीय कर्मचारियों के सबसे बड़े संघ मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय के बैनर गठित जिला परिवहन विभागीय समिति, जिला इन्दौर के अध्यक्ष आर. डी. माहौर ने जिला परिवहन विभागीय समिति का गठन कर दिया है.
श्री माहौर ने समिति में मप्र उच्च न्यायालय, इन्दौर के कानूनविद संजय कारंजावाला को संरक्षक एवं विधि सलाहकार के रूप में नियुक्त करते हुए संघ के प्रान्ताध्यक्ष विजय मिश्रा, कार्यालय के अकाउन्ट ऑसिर अमित यादव एवं कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक विष्णुकुमार राय को समिति का संरक्षक सलाहकार बनाया है.
इसी प्रकार कार्यालय के आर.पी. गौतम, बी.एल. द्विवेदी और श्रीमती पूजा थौरात को उपाध्यक्ष और कार्यालय के तेजसिंह अहिरवार को सचिव बनाया है. मृगेन्द्र भार्गव को महासचिव और अतुल जोशी, सचिन भदाले और जसवंत दौहरे को सह-सचिव का पद दिया है. समिति के कोष का जिम्मा दिनेश शर्मा को कोषाध्यक्ष एवं धर्मेन्द्र डागोर बाबू को सह-कोषाध्यक्ष के रूप में सौंपा है.
प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी श्याम नेकिया को दी गई है. सदस्य के रूप में वरिष्ठ कर्मचारी आलोक अष्ठाना, मोहन लोंगेरे के साथ-साथ रोहित अटूट, सतीश यादव, भागीरथ धुबकरिया, मेडम उज्जवला गड़वंशी, प्रकाश सोंप, विनोद शाक्य एवं इमरान अहमद के साथ विकम अवार्डी खिलाड़ी अंकित चिन्तामण को बनाया गया है.