- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
मनीला के दल ने देखे बिजली सुधार कार्य
प्रबंध निदेशक ने दी राजस्व की जानकारी
इंदौर। एशियन विकास बैंक से जुड़े मनीला के उच्च स्तरीय दल ने 11-09-18 को मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के कार्यों का अवलोकन किया। दल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री आकाश त्रिपाठी से भी चर्चा की।
दल में एडीबी के वरिष्ठ वेई सेन चैन, जोई वर केडिनगोग, मेरी साल डेलरोजारियो, एड्रियान एड्रोसा, योसीनोभू टोटावरी, के साथ दिल्ली से आए जे. बैनर्जी शामिल थे। प्रबंध निदेशक श्री त्रिपाठी ने दल को बताया कि कंपनी ने पहली बाहर पिछले वित्तीय सत्र में पांच सौ करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया था।
बिलिंग साफ्टवेयर, ईआरपी सिस्टम, स्काडा, आईटी डिपार्टमैंट, मानव संसाधन, लाइन लास घटाने, राजस्व संग्रहण के लिए किए जा रहे अतिरिक्त प्रयास आदि की जानकारी दल ने ली।
दल ने कंपनी के डायरेक्टर मनोज झंवर, मुख्य वित्त अधिकारी संजय वत्स, एसीई रविशंकर खत्री, सिटी एसई सुब्रत राय से भी चर्चा की। निपानिया के ग्रिड को देखा, पौधे भी लगाए। मनीला के दल ने बिजली कंपनी मुख्यालय में पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बिजली सुधार व राजस्व संग्रहण के लिए किए गए कार्यों को बारीकी से देखा।