माता अमृतानन्दमयी देवी के सत्संग अमृत गंगा का प्रसारण हिन्दी में

‘अमृत गंगा’, अम्मा के हिन्दी में डब किये हुए सत्संग, भावपूर्ण भजनों और अम्मा की दुनियां भर की यात्राओं से विशेष क्षणों को, एक बीस मिनट की अवधि के कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जायेगा।

इस कार्यक्रम को आस्था पर दिखाने के लिए हर शनिवार रात दस बजे, स्टार भारत पर हर रविवार सुबह साढ़े छह बजे और दिव्य पर हर रविवार सुबह आठ बजे का समय निर्धारित किया गया है।

अम्मा का सहज, निस्स्वार्थ वात्सल्यपूर्ण दर्शन तो विश्वविख्यात हैं ही, साथ ही विश्व भर में फैला उनके द्वारा संचालित लोकोपकारी कार्यों का नेटवर्क भी। अब तक अम्मा चार करोड़ लोगों को गले लगा चुकी हैं और इसीलिये उन्हें ‘हगिंग-सेंट’ के नाम से भी जाना जाता है।

पिछले बत्तीस वर्षों से अम्मा विश्व भर में यात्रा करती आ रही हैं। अमृतपुरी, कोल्लम, केरल में अम्मा का मुख्य आश्रम ‘माता अमृतानन्दमयी मठ’ है और इसकी शाखाएं विश्व भर में फैली हुई हैं और संयुक्त राष्ट्र संघ में इसे विशेष परामर्शदाता का स्थान प्राप्त है।

Leave a Comment