- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
MG विंडसर बनी पहले दिन 15,176 बुकिंग हासिल करने वाली भारत की पहली पैसेंजर ईवी
यह कार कई ऐसे फीचर्स से लैस है जिसे पूरे वाहन उद्योग और इस सेगमेंट में पहली बार पेश किया गया है। विंडसर ईवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये + 3.5 रुपये /किमी* है।
विंडसर ईवी की डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी
गुरुग्राम, 04 अक्टूबर, 2024: भारत की पहली इंटेलिजेंट CUV, MG विंडसर EV की बुकिंग गुरुवार, 3 अक्टूबर, 2024 की सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गई है। बुकिंग शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर विंडसर ईवी को ग्राहकों की ओर से जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है। 24 घंटे के भीतर, कंपनी को 15,176 यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त हुई है। यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली MG विंडसर भारत की पहली पैसेंजर EV बन गई है। MG विंडसर की यह उपलब्धि बताती है कि भारतीय बाजार में चार पहिया ईवी की मांग कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसके साथ ही ग्राहकों की यह प्रतिक्रिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर लोगों के रुझान में बदलाव को भी प्रदर्शित करती है।
ग्राहकों के इस शानदार रिस्पॉन्स के बारे में बात करते हुए JSW MG मोटर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा, “हमारे ग्राहक जिन्होंने MG विंडसर को तहे दिल से अपनाया, उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। हमारे ग्राहकों के इसी प्यार के चलते विंडसर ने केवल एक दिन में 15,176 बुकिंग का मील का पत्थर हासिल किया है। इस उपलब्धि ने MG विंडसर को भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल के बाजार की एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित किया है। MG विंडसर यह बेंचमार्क हासिल करने वाली पहली ईवी बन गई है। MG विंडसर की यह लोकप्रियता बताती है कि भारतीय कार खरीदारों के बीच टिकाऊ, किफायती और रायडर फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन के विकल्पों की मांग कितनी तेजी से बढ़ रही है। हम इस बदलाव का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हैं, साथ ही हमारा प्रयास है कि हम आगे भी इसी प्रकार इनोवेटिव, इंटेलिजेंट और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी सॉल्यूशन पेश करते रहेंगे।”
विंडसर EV में सेडान का आराम और SUV का बड़ा आकार, दोनों ही खूबियां देखने को मिलती हैं। इंटेलिजेंट CUV में एयरोडायनामिक डिज़ाइन, बड़ा और खूबसूरत इंटीरियर, आकर्षक लुक, भरोसेमंद सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी, ड्राइविंग आराम जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं। Battery as a Service (BaaS) प्रोग्राम के तहत कार खरीदारों के लिए यह कार 9.99 लाख रुपये + 3.5 रुपये/किमी* की आकर्षक शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसे सीधे खरीदने का विकल्प भी उपलब्ध है, जिसके तहत इसकी कीमत 13,49,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
MG विंडसर ईवी में 38 kWh की Li-ion बैटरी दी गई है। यह बैटरी पैक IP67 प्रमाणित है। इसमें चार ड्राइविंग मोड (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) मिलते हैं। यह 100KW (136ps) पावर और 200Nm टॉर्क के साथ बेहद दमदार पर्फोर्मेंस देती है। MG विंडसर ईवी एक बार चार्ज करने पर 332** किमी की ARAI प्रमाणित रेंज प्रदान करती है। यह CUV तीन वेरिएंट एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है। इसे स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और फ़िरोज़ा ग्रीन जैसे चार वाइब्रेंट रंगों के विकल्प में पेश किया गया है।
विंडसर EV में कई ऐसी खूबियां हैं जो उद्योग में पहली बार पेश की गई हैं। विंडसर के ये फीचर इस कार को चलाने के अनुभव को और भी बेहतर बनाती हैं। विंडसर के पहले मालिक को लाइफ टाइम बैटरी वारंटी, MG ऐप पर eHUB के माध्यम से पब्लिक चार्जर पर एक साल तक फ्री चार्जिंग, 3 साल/45,000 किमी*** के बाद 60% बायबैक का भरोसा मिलता है। इसके साथ ही विंडसर को MG ई-शील्ड के साथ पेश किया गया है। MG ई-शील्ड में ग्राहक के मन की शांति के लिए 3-3-3 पैकेज (वाहन पर 3 साल की असीमित किमी वारंटी/3 साल का RSA कवरेज/3 लेबर-फ्री सर्विस) प्रदान किया जाता है।