आईपीएस अकादमी में गणित पर नेशनल वर्कशाप 

इन्दौर. आईपीएस अकादमी के इंजीनियरिंग संस्थान के गणित विभाग में म.प्र. काऊंसिल ऑफ साईन्स और टेक्नोलाजी, भोपाल द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर की वर्कशॉप रिसेन्ट ट्रेंड इन मेथेमेटिक्स एण्ड इट्स अप्लीकेषन इन डिफरेंट इंजीनियरिंग फिल्ड का आयोजन किया जा रहा है.
इस वर्कषाप में भाग लेने के लिए देष भर से गणित के प्रोफेसर इंदौर आए है. संस्थान की प्राचार्या डॉ. अर्चना किर्ती चौधरी ने बताया कि वर्कशॉप का आयोजन 8 सितम्बर तक किया जा रहा हैं.
जिसके अन्तर्गत समस्त विष्वविद्यालय, महाविद्यालय तथा संस्थान के सभी प्रोफेसर, अभियंता एवं शोध विद्यार्थी भाग ले रहे है. इस वर्कषाप में पूरे देष के प्रसिद्ध व्याख्याता अपने शोध क्षेत्र के पत्र व्याख्यान प्रस्तुत करेगें. वर्कशाप का मुख्य उद्देष्य देषभर के सभी गणित के प्रोफेसर व छात्र शोधार्थियों को एक मंच पर लाकर ऐसे शोध तथा तकनीक को बढ़ावा देना है जो समाज के हित में हो.

Leave a Comment