- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
पैरीवेयर ने नये डिजिटल प्लेहटफॉर्म कैम्पेोन ‘Parryware Safe-Buy’ से उपभोक्ताकओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक खरीदारी अनुभव को और मजबूत किया
बस एक क्लिक पर बाथरूम से जुड़ी सभी जरूरतों के लिये एक ही जगह संपूर्ण समाधान
भारत : पैरीवेयर भारत में सैनिटरीवेयर प्रोडक्ट्स का सबसे बड़ा उत्पांदक ब्राण्डर है। उसने कोविड-19 महामारी के बीच उपभोक्तािओं को खरीदारी का अबाध और स्पेर्शरहित अनुभव देने के लिये अपने ऑनलाइन प्ले टफॉर्म ‘पैरीवेयर सेफ-बाइ’ के माध्यऔम से अपने उत्पाभदों की खरीद ज्यानदा आसान बनाकर अपनी पैठ को और मजबूती दी है। यह डिजिटल प्लेयटफॉर्म पेरीवेयर के उत्पा दों को खोजने, उनका उपभोग करने और उन्हें खरीदने, सर्विस और मरम्ममत से जुड़े सवालों के लिये प्लअम्बिंग टेक्निशियंस को बुक करने, और अपने घर या कार्यस्थल से सुविधा के साथ नजदीकी रिटेल पार्टनर्स और उत्पासद विशेषज्ञों से जुड़ने में यूजर्स की सहायता करता है। पिछले साल लॉन्चस हुए डिजिटल प्लेटटफॉर्म पेरीवेयर सेफ बाय का लक्ष्ये है बाथरूम से जुड़ी सभी चिंताओं को दूर करने के लिये खरीदारी के सबसे सुविधाजनक अनुभव के साथ स्पमर्श-रहित और सामयिक समाधान प्रदान करना।
इस प्लेेटफार्म पर जागरूकता निर्मित करने के लिये पैरीवेयर ने हाल ही में #TapToPOT मार्केटिंग कैम्पेकन लॉन्चन किया है, जो दिखाता है कि पैरीवेयर सेफ बाइ किस तरह खरीदारी का सबसे सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव देता है। यह टैप से लेकर पॉट तक, यह सूचना भी देता है कि पैरीवेयर के पास उत्पाबदों और पीओटी – प्रोडक्ट्स , आउटलेट्स और टेक्निशियंस की संपूर्ण श्रृंखला है, जो आपकी उंगली के एक इशारे पर उपलब्धओ होगी।
उपभोक्ता् बड़ी संख्याप में तकनीक के जानकार बन रहे हैं, इसे देखते हुए कंपनी का लक्ष्यए है उपभोक्ताीओं को ब्राण्ड। का बेहतर अनुभव देना, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन टचपॉइंट्स को आसानी से एकीकृत करता हो। इसके लिये, यह प्लेहटफॉर्म यूजर्स को भारत में पैरीवेयर के 10000 से ज्याोदा आधिकारिक रिटेल पार्टनर्स और 25000 से ज्याबदा प्रशिक्षित प्लजम्बमर्स और टेक्निशियंस के साथ बिना बाधा के जोड़ता है। इसके अलावा, यूजर्स को ऐसे बाथरूम कॉम्बिनेशंस खोजने की सुविधा देता है, जिन्हेंस विशेष रूप से सभी मूल्यों के लिये बनाया गया है – 6000 रूपये से लेकर 1.3 लाख रूपये तक में। यह कॉम्बो उन विश्ले षणों और लोकप्रिय मॉडल्स के इस्तेरमाल से विकसित किये गये हैं, जिन्हें ग्राहकों ने विगत समय में पसंद किया है।
पेरीवेयर सेफ बाय प्लेगटफॉर्म पर टिप्पेणी करते हुए, रोका पैरीवेयर के मैनेजिंग डायरेक्टसर श्री के.ई. रंगनाथन ने कहा कि, “पेरीवेयर में हम ऐसे खोजपरक समाधान प्रदान करने की कोशिश करते हैं, जो आसान, सुरक्षित और त्वयरित हों। हम तकनीक की क्रांति के शिखर पर होने के नाते सुरक्षित खरीदारी को आज की दुनिया के लिये परफेक्टय मानते हैं, जिसमें लोग तकनीक के प्रबुद्ध जानकार बन रहे हैं और ऑनलाइन खरीदारी को पसंद कर रहे हैं।
जानलेवा महामारी के साथ जारी लड़ाई में, खरीदारी के मामले में सुरक्षा ग्राहक की सर्वोच्चं प्राथमिकता बन गई है। इस चिंता पर विजय पाने में ग्राहकों की मदद करने के लिये पैरीवेयर सेफ बाइ सॉल्यूनशन लेकर आया है, ताकि उत्पा दों और सेवाओं की एक व्याोपक श्रृंखला के लिये अबाध सर्विस प्रदान कर सके। हमें उम्मीद है कि हमारा नया कैम्पे न #TapToPOT उपभोक्ता ओं के साथ अच्छी् तरह जुड़ेगा और उन्हें स्पनर्शरहित खरीदारी के लिये प्रोत्सााहित करेगा।”