- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
पीट्रॉन (pTron) ने फेस्टिव सीजन में देश के पहले “मेड इन इंडिया” TWS से जबर्दस्त आवाज का रेकॉर्ड फिर तोड़ा
प्रीमियम डिजाइन और शानदार आवाज के बेसबड्स प्लस ईयरबड्स 999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किए
इंडिया. भारत के प्रमुख और तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हुए डिजिटल लाइफस्टाइल और ऑडियो एक्सेसरीज ब्रैंड पीट्रॉन ने भारत के सबसे पहले मेक इन इंडिया TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है। अबनएपीट्रॉन बेसबड्सप्लसकेसाथआपअपनेमनपसंदगानोंकोसुनतेरहिए।कॉम्पैक्ट और पॉकेट साइज के ये बेसबड्सप्लस में एक अच्छे वायरलेस ईयरफोन के सारे आवश्यक तत्व मौजूद है।
ये स्मॉल साइज में बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी देते हैं और अपनी परफॉर्मेंस से कभी कोई समझौता नहीं करते। इस ईयरबड़स का वजन केवल 4ग्राम ग्राम है। इन्हें आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से तालमेल बिठाने के लिए काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया हैऔरइतनी कम कीमत में इतने बेहतरीन क्वॉलिटी के ईयरबड्स इससे पहले कभी लॉन्च नहीं किए गए थे।
यह ईयरबड्स आधुनिक बीटी 5.0 टेक्नोलॉजी से लैस है और 8 एमएम के उच्च क्वॉलिटी के कॉपर ड्राइवर्स से इन्हें बनाया गया है। बेसबड्सप्लस चार्जिंग केस के साथ 12 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। इस समय कई लोग घर से काम कर रहे हैं तो एक बार चार्ज करने के बाद यह ईयरबड्स पूरे दिन बातचीत करने के लिए बेहद बेहतरीन है।
यह केस न सिर्फ ईयरबड्स के लिए पोर्टेबल बैटरी का काम करता है, बल्कि यात्रा के समय आपके ईयरबड्स को सुरक्षित रखने का आसान साधनभीहै। ईयरबड्स पर बिल्ट-इन माइक्रोफोन आपको कॉल करने की सहूलियतदेता है। ईयरबड्स पर सिंगल बटन दिया गया है, जिससे आप ऑडियो को प्ले कर सकते हैं, स्टॉप कर सकते हैं और इसकी आवाज को घटा-बढ़ा भीसकते हैं।
यहTWS सिरी और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ कई नए और आकर्षक फीचर्स, जैसे वन स्टेप इंस्टा पेयरिंग और सिंगल और ड्यूल मोड के साथ लॉन्च किया गया है। यह वॉयस अस्सिटेंट को सपोर्ट करता है। सिंगल या दोनों बड्स से दोनों ईयरबड्स पर लगे बिल्ट इन माइक्रोफोन के जरिए आप फोन कॉल अटेंड कर सकते हैं।
प्रीमियम फीचर्स, बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी, मजबूत बॉडी, सिक्योर फिट और किफायती दाम पर उपलब्ध बेसबड्सप्लसट्रू वायरलेस ईयरबड्स से हर भारतीय को उनके खर्च किए गए पैसे की पूरी कीमत वसूल होगी। इन ईयरबड्स को लॉन्च करने का मकसद इस अभूतपूर्व संकट के समय में लोगों को अपने प्रियजनों को ऑडियो और वीडियो कॉल से जुड़ने का मौका देना है। बिना परेशानी के कॉन्फ्रेंस कॉल करने, जूम और लाइव सेशन के लिए यह ईयरबड्स बेहतरीन है।
इन ईयरबड्स की पसीने और बारिश से सुरक्षा के लिए इसमें IPX4 वेदरप्रूफिंग का फीचर भी दिया गया है।
पीट्रॉन के सीईओ और संस्थापक श्री अमीन ख्वाजा नेइसकेलॉंन्चपर टिप्पणी करते हुए कहा, “पीट्रॉन ने मेड इन इंडियाबेसबड्सप्लसके साथ एक बार फिर ऑडियो एक्सेसरीज के क्षेत्र में अपने वर्चस्व को दोहराया है। अपने लोकप्रिय TWS फ्रेंचाइजी- बेसबड्समें पेश किए गए लेटेस्ट प्रॉडक्ट्स के साथ हमारी मंशा उपभोक्ताओं को वायर्ड इयरफोन्स की उत्तम साउंड क्वालिटी और वायरलेस इयरफोन्स की सुविधा का एक साथ मिश्रण प्रदान कर शानदार संगीत का आनंद देने की है। आकर्षक डिजाइन, शानदार रंगों और किफायती दाम के साथ बेसबड्स प्लस को लॉन्च करने का मकसद भारतीय नौजवान दिलों को जीतना है।”
शानदार कारीगरी का नमूना पेश करते हुए बनाए गए यह ईयरबड्स अपनी क्लास परफॉर्मेंस और साधारण तरीके से इस्तेमाल के लिए मशहूर है। यह 3 अलग-अलग कलरऑप्शंस – रेड, सिल्वर और ब्लू रंगों में मेटल के चार्जिंग केस के साथमिलतेहैं। इसेऐमेज़ॉनइंडियापर999 रुपये की स्पेशल कीमत पर 25 सितम्बरदिनके 12 बजेलॉन्च किया जायेगा।
पीट्रॉन के पोर्टफोलियो में इन TWS ईयरबड्स के जुड़ने के साथ ही यह वायरलेस श्रेणी में सबसे विविधतापूर्ण और बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले ईयरबड्स में से एक बन गए हैं। पिछले साल सितंबर में लॉन्च होने के बाद से पीट्रॉन की बेसबड्ससीरीज के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स सभी रेकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इन ईयरबड्स ने TWS कैटिगरी में ऐमेज़ॉन की वेबसाइट पर बेस्ट सेलर का खिताब अपने पास मजबूती से बरकरार रखा है। काउंटरपॉइंट रिसर्च डेटा के अनुसार 2019 में और 2020 की दूसरी तिमाही मे पीट्रॉन सबसे ज्यादा बिकने वाला TWS ब्रैंड है।