पौधारोपण के साथ किया रैन जूंबा डांस 

माहेश्वरी प्रीति क्लब सदस्यों का आयोजन
इंदौर. माहेश्वरी प्रीति परिवार के सदस्यों ने अपने नई पीढ़ी को पेड़ पोधो एवं प्रकृति के फायदे एवं ज़रूरत बताते हुए वृक्षारोपण किया गया. साथ ही, आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच फुर्सत के क्षणों में भी अपने शरीर की सेहत को सही रखने के लिए जूंबा डांस करके फायदे बताये.
जूंबा डांस किसी भी उम्र में, बहुत आसानी से और किसी भी गीत संगीत पर किया जा सकता है. यह डांस स्टेप्स का मोहताज नहीं है, हम अपने ज़रूरत अनुसार ढाल सकते हैं. अध्यक्ष अर्चना-पवन भलिका  ने बताया कि यह कार्यक्रम माहेश्वरी प्रीति परिवार के सदस्यों के लिए बारिश के मौसम में प्रकृति एवं डांस के माध्यम से तनाव रहित एवं सेहत के प्रति सचेत रहने का एक प्रयास किया गया.
आरती माहेश्वरी द्वारा जूंबा डांस का संचालन किया गया.  बारिश, पूल एवं डांस के साथ पकोड़े, भुट्टों एवं चाय और अन्य वंयजन का सदस्यों ने बहुत आनंद लिया.

Leave a Comment