राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र मंदिर का निर्माण है: बाबा सत्यनारायण मौर्य

राम मंदिर के नवीन प्रदर्श (न्यू मॉडल) पर केंद्रित कैलेंडर का विमोचन

इंदौर। संपूर्ण भारत के लिए 5 अगस्त को होने वाला राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ अत्यंत उत्साह का विषय है। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने और लोगों के हृदय पर इस अवसर की स्मृतियां स्थाई करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वार्ड क्रमांक छह के पूर्व पार्षद  दीपक जैन (टीनू) ने प्रभु राम व मन्दिर का एक सुंदर कैलेंडर (चित्र) का प्रकाशन किया है।

इस कैलेंडर (चित्र) का विमोचन कार्यक्रम इंदौर स्थित विवेकानंद पुरम में संपन्न हुआ। विमोचन राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए एवं सक्रिय भूमिका निर्वाह करने वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य एवं देवपुत्र के संपादक डॉ विकास दवे के आतिथ्य में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर बाबा सत्यनारायण मौर्य ने अपनी राम जन्मभूमि आंदोलन की स्मृतियों को साझा करते हुए अनेक रोचक प्रसंग श्रोताओं के साथ बांटे। उन्होंने बताया कि कैसे जब विवादित ढांचे का ध्वंस हुआ था तब 1992 में बाबा सत्यनारायण मौर्य ने स्वयं बैनर के एक बड़े थान से रामलला के लिए गुलाबी कपड़े से मंदिर का निर्माण किया था। अपने उन सौभाग्यशाली क्षणों को याद करते हुए वे कई बार भावुक भी हुए।

डॉ विकास दवे ने इस अवसर को स्वाभिमान जागरण का मुहूर्त निरूपित किया। श्री दवे ने दीपक जैन (टीनू) के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि राम राष्ट्र पुरुष हैं और जन जन के हृदय में बसते हैं।उनका नवीन मंदिर के साथ भव्य चित्र केवल घरों और संस्थानों की शोभा ही नहीं बनेगा अपितु उनके स्वाभिमान के जागरण को भी स्वर देगा।

इस अवसर पर आभार प्रकट करते हुए पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि भगवान राम और प्रस्तावित मंदिर के नए प्रारूप से सजे हुए इस कैलेंडर की 10,000 प्रतियां प्रकाशित कर संपूर्ण इंदौर महानगर में वितरित की जाएंगी।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार मित्रों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment