- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
रोटेरियन रितु ग्रोवर सम्मानित
इंदौर. श्रीमती रितु ग्रोवर को नारी सशक्तिकरण एवं सामाजिक क्षेत्र में योगदान हेतू राजमाता विजयाराजे सिंधिया जन्म शताब्दि समारोह में केन्द्रीय वस्त्र उघोग मंत्री श्रीमती स्मृती ईरानी द्वारा सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर शहर के गणमान्य रोटेरियन, नागरिक, महापौर श्रीमती मालिनी गौड, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, डॉ. उमाशशि शर्मा, श्रीमती पद्मा भोजे, श्रीमती अंजु मखिजा, विधायक उषा ठाकुर, श्ंाकर ललवानी जी, श्रीमती रचना गुप्ता, श्री गोपी नेमा एवं अन्य उपस्थित रहे.
रोटेरियन साधना सिंह ने बताया कि नारी सशक्तिकरण एव महिलाओं के रोजगार हेतू हमेशा कार्यरत् रोटेरियन रितु ग्रोवर को यह सम्मान उनके गत 30 वर्षों के कार्यों को ध्यान में रखते हुऐ दिया गया.