शोभायात्रा ने क्षेत्र को बनाया शिवमय बना दिया, सिर पर शिवलिंग धारण किए मातृ शक्ति शामिल हुई 

इंदौर. संजय शुक्ला मित्र मंडल द्वारा आयोजित शिव महारूद्राभिषेक के प्रथम चरण का समापन विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ. आयोजन स्थल मालती वनस्पति मैदान से निकली शोभायात्रा में हजारों महिला-पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। इस यात्रो में हजारों की संख्या में शामिल मातृशक्ति अपने सिर पर शिवलिंग धारण किए हुए, भजनों पर थिरकती चल रही थी, भोले बाबा की जय जयकारे भी लग रहे थे.
प्रसिद्ध भजन गायक गन्नू महाराज ने भजनों ने संपूर्ण क्षेत्र को भक्ति धारा में बहा दिया।  मेरे भोले बाबा की  अनाडी मत समझो……ओ नम: शिवाय: हर हर बोले नम: शिवाय सहित, अनेक भजनों की प्रस्तुति संपूर्ण यात्रा मार्ग में हुई। शोभायात्रा ने संपूर्ण भागी रथपुरा क्षेत्र में परिभ्रमण किया। मातृ शक्तियां भजनों पर थिरकती चल रही थी.
शोभायात्रा में कांग्रेस नेता संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद टंडन, कृपाशंकर शुक्ला, राजेश चैकसे, दीपू यादव, गजेन्द्र वर्मा, अनुरोध जैन, अनिल यादव सहित अनेक नेता भी भोले की भक्ति में रमते हुए शामिल हुए. संपूर्ण शोभायात्रा मार्ग में अनेक मंचों से स्वागत कर पुष्पवर्षा की गई, घरों से भी फूल बरसाकर लोगों ने भगवान शिव से अपने सुख-समृद्धि की कामना श्रावण माह के प्रथम सोमवार को की.
शिव महारूद्राभिषेक के प्रथम चरण में 5100 शिवलिंगों का वितरण दंपत्तियों को किया गया. ये प्राणप्रतिष्ठित शिव लिंग अब घरों में स्थापित कर उनका अभिषेक व पूजा अर्चना की जाएगी. शोभयात्रा में बैंड बाजे, ढोल, ताशा, पार्टी भी शामिल थी। आज मंगलवार से शिव महारूद्राभिषेक के दूसरे चरण की शुरूआत गुरूकृपा गार्डन, 60 फीट रोड पर होगी.

Leave a Comment