- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सैयद ज़ुल्फ़िकार अली ने फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में होटल मैनेजर के रूप में कार्यभार संभाला
इंदौर. फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर ने अपने नए होटल मैनेजर के रूप में सैयद ज़ुल्फ़िकार अली को नियुक्त किया। होटल इंडस्ट्री में अठारह वर्षों का अनुभव लिए सैयद ज़ुल्फ़िकार अली, एक कुशल होटल मैनेजर हैं ।
उन्होंने सर्वश्रेष्ठ होटल ब्रांड्स के साथ काम किया है एवं उन्हें प्रबंधन, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, फूड एंड बेवरेज, रूम इन्वेंट्री मैनेजमेंट, रेवेन्यू मैनेजमेंट, कॉस्ट कंट्रोल, इत्यादि का विशेष अनुभव है।
उन्हें 2014 के लिए सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग लीडर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था और साथ ही उन्हें होटेलियर इंडिया अवार्ड्स 2016 के लिए टॉप 5 डायरेक्टर्स में से नांमाकित किया गया था। लाभ, राजस्व, मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने और अद्वितीय ग्राहक सेवा में वे निपुण है।
वे सहयोगियों के साथ अतिथि संतुष्टि सुनिश्चित करते हुए खानपान और आवास सुविधाओं जैसी होटल सेवाओं की योजना, समन्वय और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं।