जयपुर की खुबसूरत ज्वेलरी और फुलकारी साडिय़ां बनी महिलाओं का आकर्षण

इंदौर. श्वेतांबर जैन महिला संघ ग्रीन पार्क कालोनी द्वारा टैगोर मार्ग स्थित होटल लेमन ट्री पर आयोजित सावन बाजार के अंतिम दिन आज महिलाओं और परिवारों ने दिल खोलकर खरीददारी की.
जयपुर की खुबसूरत ज्वेलरी और जयपुर की ही फुलकारी की साडिय़ां तथा दिल्ली, मुंबई एवं भीलवाड़ा से आई महिला उद्यमियों द्वारा प्रदर्शित आयटम्स में खूब मांग रही. मेले से होने वाली आय का कुछ हिस्सा रोशनी फाउंडेशन को नेब्यूलायजर मशीन के लिए तथा केंसर फाउंडेशन को उसके सेवा प्रकल्पों के लिए भेंट की जाएगी.
महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती अंजू गांग ने बताया कि आज लगभग सभी स्टॉलों पर अच्छी ग्राहकी रही. विशेषकर राखी, डेकोरेशन के सामान, पर्स, साडिय़ों एवं चूडिय़ों की इतनी वैरायटी किसी एक स्थान पर कम ही देखने को मिलती है लेकिन सावन बाजार में इंदौर की उत्सवप्रेमी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
समाजसेवी रेखा जैन, ज्योति छाजेड़ सहित जैन समाज के अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी सावन बाजार आकर इन वैरायटीस को देखा और पसंद भी किया। घरेलू उपयोग की सामग्री भी खूब बिकी.
इस बाजार में बिक्री से हुई आमदनी का कुछ हिस्सा रोशनी फाउंडेशन को नेत्र रोगियों के परीक्षण हेतु उपकरण खरीदने, कैंसर केयर ट्रस्ट को उनके सेवा प्रकल्पों तथा पीडि़त मानवता की सेवा के अन्य प्रोजेक्ट में भेंट किया जाएगा.

Leave a Comment