इंदौर. इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल एक्जिबिशन का शुभारंभ आज बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस एक्जीबिशन का आयोजन मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सहयोग से किया जा रहा है. यह एक्जिबिशन 5 अगस्त तक चलेगी.
शुक्रवार को एक्जीबिशन के शुभारंभ अवसर पर बिहार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार के साथ बिहार सरकार के टूरिज्म डिपार्टमेंट के एडिशनल सेक्रेट्री उदय कुमार सिंह, भारत पर्यटन मुंबई के सहायक निदेशक जितेन्द्र जाधव और एक्जीबिशन के निदेशक अनुराग गुप्ता उपस्थित थे.
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि भारत सरकार अंतर्राज्यीय टूरिज्म का बढ़ावा दे रही है. इसी का फायदा बिहार को भी मिला है जो कि टूरिज्म में काफी नीचे के पायदान पर था अब 8 वें स्थान पर आ गया है. पर्यटकों की संख्या 1 करोड़ से तीन करोड़ तक पहुंच गई है. बिहार में हर धर्म की मान्यता वाले स्थल है जहां से मनुष्य को मोक्ष प्राप्त होता है. इसके अलावा कई महापुरुषों की जन्मस्थली है जिस वजह से टूरिस्ट आकर्षित होते हैं. हम पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं.
दे रहे साफ सुथरा माहौल
बिहार के पर्यटन विभाग के एडिशन सेक्रेटरी उदय कुमार सिंह ने बताया कि पर्यटन इंडस्ट्री के रूप में ग्रोथ कर रही है. हम पर्यटन में साफ-सुथरा और अच्छा माहौल देने को कोशिश कर रहे हैं. ताकि बिहार की अर्थव्यवस्था मजूबत हो. भारत सरकार भी सर्किट के रूप में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है जैसे बौद्ध, सिक्ख, जैन आदि. इस वजह से लोग आकर्षित भी होते हैं.
एक्जीविशन के निदेशक अनुराग गुप्ता ने बताया यह एक्जीबिशन ट्रेवल मॉल की तरह है. एक छत के नीचे सब कुछ उपलब्ध है. 8 राज्य आए हैं जिनकी पूरी जानकारी उपलब्ध है. देश में सड़कें अच्छी हो रही है इसलिए पर्यटन बढ़ रहा है. लड़कियां भी ग्रुप्त में ट्रेवल कर रही है. खेल टूरिज्म का अगल ठिकाना होगा.