- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
भारत सरकार दे रही अंतर्राज्यीय टूरिज्म का बढ़ावा: प्रमोद कुमार

दे रहे साफ सुथरा माहौल
इस इवेंट में प्रवेश निःशुल्क है तथा विज़िटर्स के लिए बहुत सारे फ्री गिफ्ट्स भी रखे गए हैं. आईआईटीई एक प्रीमियर इवेंट है, जो कि ट्रेवल, टूरिज़्म, टूरिज़्म रेलवे, हॉस्पिटलिटी और अन्य संबंधित क्षेत्रों के बेहतरीन पक्षों को प्रस्तुत करती है. यह तीन दिवसीय ट्रेवल एक्जिबिशन मुख्यतः इंटरनेशनलऔर डेमोस्टिक ट्रेवल डेस्टिनेशन, होटल एवं रेसोर्ट्स एवं अन्य संबंधी सेवाएं, नेशनल एवं इंटरनेशनल टूर ऑपरेटर्स तथा नेशनल एफिलिएटेड सर्विस प्रोवाइडर्स पर केंद्रितरहेगी.
इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य इंटरनेशनल एवं डोमेस्टिक दोनों टूरिज्म को बढ़ावा देना है. आगामी महीनों में डोमेस्टिक और विदेशी पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा और इंदौर में टूरिज़्म के प्रमोशन में एक अहम्भूमिका निभाएगा. इसके माध्यम से टूरिज़्म पोटेंशियल को एक्स्प्लोर करना और लोगों में इसके प्रति जानकारी बढ़ना है. यहाँ लोग तीन दिन में एक ही छत के नीचे अपनी पसंद का डेस्टिनेशन चुन पाएंगे.दिवाली की छुट्टियां, वीक एंड गेटअवेज़, हनीमून सीजन के चलते और एवं राउंड द ईयर ट्रेवल, वकेशंस एवं बिज़नेस प्लान के होते इस समय इस इवेंट का होना बिल्कुल सटीक है.
इस इवेंट से न सिर्फ इंदौर बल्कि आसपास के शहरों और राज्यों के लोग भी लाभान्वित होंगे और विभिन्न आकर्षक पैकेजेस का लाभ ले पाएंगे. जो अपने हॉलीडेज या बिजिनेस ट्रिप्स प्लान कर रहे हैं. उनकेलिए यह एक दम सही समय है. कॉर्पोरेट हाउसेस,ट्रेवल्स को भी पुरे विश्व में से अपने पसंदीदा डेस्टिनेशंस के बारे में सही, विशिष्ट तथा किफायती पैकेज की विस्तृत जानकारी मिल पायेगी.