- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
- Disney+ Hotstar announces Power of Paanch - a tale of friendship and beyond releasing from 17th January, 2025 onwards
- डिज़्नी+ हॉटस्टार पर देखिये दोस्तीा और उसके बाद के सफर की दिलचस्प कहानी – पावर ऑफ पाँच!"
ऑडी इंडिया ने पेश की नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक
दूसरी पीढ़ी की ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक का है शानदारए नया वाइडण्बॉडी डिजाइन
मुंबई. जर्मन लक्ज़री कार विनिर्माता ऑडी ने आज अपनी नई कार ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को भारत में लांच करने की घोषणा की। पहले से ज्यादा वर्सटाईल ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक एक वाईडण्बॉडीए 5 सीटर के रूप में उपलब्ध है।
माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम द्वारा बढ़ी हुई क्षमता के साथ यह कार बेहतर परफॉरमेंस देती है। यह कार बहुत ही कस्टमाइज़ेबल है। ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की कीमत रु 1.94 से शुरु होती है और ग्राहकों को डिलिवरी अगस्त 2020 में आरंभ होगी।
इस लांच पर ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा – नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक के लांच पर हम बहुत रोमांचित हैं। यह कार शानदार है, ताकतवर है और एक टेक्नोलॉजिकल मास्टरपीस है। वी8 ट्विन टर्बो 4.0 लीटर टीएफएसआई पैट्रोल इंजन कार को महज़ 3.6 सैकिंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है।
हमारा लीजेंड्री क्वात्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम आपको सुविधा देता है कि आप 600 एचपी का अधिक से अधिक फायदा उठा सकें। मुझे खुद आरएस 7 की आवाज़ बहुत पसंद है। मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं कि हमारे ग्राहक और ऑडी के कद्रदान स्वयं सुनें और महसूस करें कि वी8 किस तरह गरजती है।
उत्कृष्ट कारीगरी का परिणाम ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक जहां भी जाती है हर किसी के आकर्षण का केन्द्र बन जाती है। इसके चैड़े कंधे और अलहदा रूफलाइन ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को एक ऐथलेटिक स्वरूप प्रदान करती है। 53.34 सेंटी मीटर व्हील और आरएस की खास डिटेल्स जैसे ओवल ऐक्ज़हॉस्ट पाइप तथा पावर्ड रियर स्पॉइलर इसकी विजुअल अपील में इज़ाफा करते हैं।
नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक भीतर से भी एक तकनीकी मास्टरपीस है। वर्चुअल कॉकपिट हेतु आरएस डिस्प्ले और फ्लैट बॉटम आरएस स्टीयरिंग व्हील व साथ में ऑडी ड्राइव सिलेक्ट आरएस1 और आरएस2 मोड्स जैसे फीचर्स दर्शाते हैं कि इसकी इंटीरियर योजना में ड्राइवर पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
पहली बार पांच सीटों के साथ प्रस्तुत की गई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक व्यावहारिकता का एक नया आयाम लेकर आई है। ट्रिम और इक्विपमेंट के विस्तृत विकल्पों से ग्राहक ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं।
श्री बलबीर सिंह ढिल्लों ने आगे कहा – ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक के साथ हमारे ग्राहक ऑडी के सबसे डायनमिक पहलू का अनुभव कर सकते हैं। एक ब्रांड के तौर पर हम अपने ग्राहकों के लिए शानदार उत्पाद पेश करने पर ध्यान देते हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक साल 2020 में प्रस्तुत किया जाने वाला एकमात्र आरएस मॉडल नहीं है।
नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक सिर्फ 3.6 सैकिंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति हासिल कर सकती है। इसके हुड के नीचे वी8 ट्विन टर्बोः 4.0 लीटर टीएफएसआई पैट्रोल इंजन है जो 600 एचपी और 800 एनएम टॉर्क पैदा करता है।
48वी माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और सिलिंडर ऑन डिमांड टेक्नोलॉजी सर्वश्रेष्ठ दक्षता देते हैं। आरएस अडेप्टिव सस्पेंशन स्टैंडर्ड है और ऑडी का लीजेंड्री क्वात्रो सिस्टम सभी स्थितियों में ट्रैक्शन प्रदान करने के लिए हमेशा मौजूद रहता है।
नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक ऐक्सक्लूसिविटीए कस्टमाइज़ेशन और पर्सनलाइज़ेशन का उम्दा मेल है। ग्राहक जान पाएं कि इसमें कितने सारे फीचर्स उपलब्ध हैं इसके लिए ऑडी इंडिया ऑगमेंटिड रियलिटी अनुभव प्रस्तुत करती है जो कि इस किस्म की पहली सुविधा है। ग्राहक www.audi.in विज़िट कर के 360 डिग्री प्रोडक्ट विजुअलाइज़र का इस्तेमाल कर के सभी नवीन फीचर्स और कस्टमाइज़ेशन विकल्पों का जायज़ा ले सकते हैं।
ग्राहक अपने घर बैठे आराम से ऑनलाइन (www.audi.in) भी ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक को बुक कर सकते हैं या फिर अपनी नज़दीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर जा सकते हैं। इसके अलावाए किसी भी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर कस्टमाइज़ेशन और पर्सनलाइज़ेशन कराया जा सकता है।
ऑडी इंडिया ने सुनिश्चित किया है कि सभी डीलरशिप्स और वर्कशॉप्स को दिन में दो बार पूरी तरह सैनिटाइज़ किया जाए तथा सभी प्रक्रियाओं में पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए जाएं।
नई ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की प्रमुख झलकियां
इनोवेटिवः ऐक्सटीरियर डिज़ाइन
● तीखी स्पष्ट लाइनों से सजा आईकॉनिक स्पोर्टबैक आकार
● फ्लेयर्ड व्हील आर्क और लो स्टांस इसे ऐग्रैसिव रेस कार लुक देते हैं
● फ्लैटए सिंगलफ्रेम ग्रिल में त्रिआयामी हनीकॉम्ब मैश है
● हाई परफॉरमेंस इम्प्रैशन को आरएस के विशिष्ट डोर सिल व ब्लैक इनले द्वारा पुख्ता किया गया है
● लाइट सिग्नेचरः लाइट्स की रियर स्ट्रिप शानदार डिजाइन वाली है
● 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर की रफ्तार पर स्पॉइलर अपनेआप टेलण्गेट से आगे बढ़ जाते हैं
● आरएस के खास ओवल ऐक्ज़हॉस्ट पाइप और रियर बम्पर ण्डिफ्यूज़र के साथण् स्पोर्टीनेस को उजागर करते हैं
● पैनोरामिक सनरूफ का विकल्प उपलब्ध है
स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिकः इंटीरियर
● इंटीरियर में तनी हुई व सशक्त सतहें हैंए साथ ही स्पष्ट रूपरेखाएं भी
● विशेष आरएस ऑडी वर्चुअल कॉकपिट का इस्तेमाल दर्शाती है जो टायर प्रैशरए टॉर्कए परफॉरमेंसए ऑयल टेम्परेचरए बूस्ट प्रैशरए लैप टाइमए ऐक्सिलिरेशन और जीण्फोर्स का ब्यौरा बताता है
● शिफ्ट लाइट डिस्प्ले की वजह से ड्राइवर रैव लिमिट पर पहुंचने पर एक गियर ऊपर जा पाता है
● फ्लैट बॉटमए पूरी तरह छिद्रित आरएस स्पोर्ट लैदर स्टीयरिंग व्हील में नये बड़े आरएस ऐल्युमीनियम शिफ्ट पैडल हैं
● नए ऑडी ड्राइव सिलेक्ट आरएस 1 और आरएस 2 मोड को सक्रिय करने के लिए ड्राइवर स्टीयरिंग बटन इस्तेमाल कर सकता है। इससे ऑडी वर्चुअल कॉकपिट में आरएस के खास डिस्प्ले अपने आप खुलते हैं।
● लगेज कम्पार्टमेंट क्षमता 535 लीटर है, जिसे 1390 लीटर तक बढ़ाया जा सकता हैए स्पलिट रियर सीट को नीचे की तरफ मोड़ दिया जाता है।
वी8 पावरः ड्राइव सिस्टम
● 4.0 लीटर ट्विनण्टर्बो टीएफएसआई पैट्रोल इंजन 441 किलोवाट पावर पैदा करता है और 800 एनएम का टॉर्क देता है
● 0 से 100 किलोमीटर मात्र 3.6 सैकिंड में
● टॉप स्पीड को इलेक्ट्रॉनिकली 250 किलोमीटर प्रति घंटा पर सीमित किया गया हैय वैकल्पिक डायनमिक पैकेज के साथ इसे 280 किलोमीटर प्रति घंटा तथा आरएस डायनमिक प्लस पैकेज के साथ इसे 305 किलोमीटर प्रति घंटा किया जा सकता है।
● फुल बॉडी वी8 गर्जनाः ऑडी ड्राइव सिलेक्ट डायनमिक हैंडलिंग सिस्टम पावर युनिट के साउंड की ऐडजस्टमेंट मुमकिन करता है।
● माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम 48 वोल्ट मेन ऑनण्बोर्ड इलेक्ट्रिकल सिस्टम के साथ आता है। बैल्ट ऑल्टरनेटर स्टार्टर जेंटल ऐक्सिलिरेशन के तहत 12 किलोवाट तक की पावर रिकवर कर सकता है और लिथियमण्आयन बैटरी में उसे बिजली के तौर पर फीड कर सकता है।
● सिलिंडर ऑन डिमांड टेक्नोलॉजी क्षमता वृद्धि करती है। कम से मध्यम लोड पर ऊंचे गियर और इंजिन स्पीड में 4 सिलिंडर अपने आप डिऐक्टिवेट होकर ईंधन खपत को घटा देते हैं।
ट्रांस्मिशन
● ऑप्टिमाइज़्ड शिफ्ट टाइम्स के साथ स्टैंडर्ड 8 – स्पीड टिपट्रॉनिक ट्रांस्मिशन
● क्वात्रो परमानेंट ऑलण्व्हील ड्राइव सिस्टम में लांच कंट्रोल फंक्शन शामिल है
● ट्रैक्शन के मुताबिकए 70 प्रतिशत तक ड्राइव फोर्स फ्रंट व्हील्स से प्रवाहित हो सकती है और 85 प्रतिशत तक बैक व्हील्स में
● व्हील सिलेक्टिव टॉर्क कंट्रोल मोड़ों पर हैंडिलिंग को ऑप्टिमाइज़ करता हैए और कॉर्नरिंग के वक्त व्हील्स को जो पावर चाहिए होती है वह देता है
चपलता बतौर स्टैंडर्डः सस्पेंशन
● 5ण्लिंक फ्रंट व रियर ऐक्सलए आरएस अडेप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ
● एयर सस्पेंशन को तीन मोड में सैट किया जा सकता है और ऑटोमेटिक लैवल कंट्रोल पर सैट किया जा सकता है
● बढ़िया ड्राइविंग अनुभव हेतु प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग। इसके अलावाए डायनमिक ऑलण्व्हील स्टीयरिंग वैकल्पिक है।
● ऑडी ड्राइव सिलेक्ट डायनमिक हैंडलिंग सिस्टम 6 प्रोफाइल प्रस्तुत करता है जिनमें कस्टमाइज़ेबल आरएस विशेष आरएस1 और आरएस2 मोड हैं।
● आरएस ब्रेक सिस्टम में शामिल हैः फ्रंट में इंटरनली वेंटिलेटिड और परफॉरेटिड डिस्क (42 सेंटीमीटर) रियर में 37 सेंटीमीटर कैलिपर्स को काले रंग से पेन्ट किया गया है जो स्टैंडर्ड हैए आग्रह पर लाल पेन्ट किया जा सकता है
● हाई परफॉरमेंस आरएस सिरामिक ब्रेक डायनमिक पैकेज प्लस के साथ बतौर ऑप्शनल ऐक्स्ट्रा उपलब्ध हैं
● अतिरिक्त स्थिरता के लिए वैकल्पिक रूप से डायनमिक राइड कंट्रोल के साथ आरएस स्पोर्ट सस्पेंशन उपलब्ध है।
सर्वोत्तम उपकरणः इंफोटेनमेंटए असिस्ट सिस्टमए रंग और सामग्री
● एलईडी हैडलैम्पए डायनमिक इंडिकेटर के साथ स्टैंडर्ड हैं और एचडी मैट्रिक्स एलईडी हैडलैम्पए लेज़र लाइट के साथ वैकल्पिक रूप से उपलब्ध हैं।
● स्टैंडर्ड रियर व्यू कैमराए वैकल्पिक रूप से उपलब्ध सराउंड व्यू कैमरा के साथ
● स्टैंडर्ड बी एंड ओ साउंड सिस्टम में है 3डी फ्रंट सराउंड सिस्टम व 16 स्पीकर 705 वाट आउटपुट के संग। वैकल्पिक हैण् बी एंड ओ ऐडवांस्ड सराउंड सिस्टम जिसमें 19 स्पीकरों से फ्रंट और रियर में 3डी साउंड और 1820 वाट आउटपुट आता है।
● वैकल्पिक हैड्स अप डिस्प्ले आरएस की विशिष्ट सूचनाएं दर्शाता है।
● 13 स्टैंडर्ड ऐक्सटीरियर पेन्ट फिनिशए जिसमें दो आरएस विशिष्ट शेड्स हैंण् नार्डो ग्रे और सेबरिंग ब्लैकए क्रिस्टल इफेक्टए साथ ही 5 मैट इफैक्ट पेन्ट फिनिश अतिरिक्त ऐक्स्ट्रा के तौर पर उपलब्ध हैं
● मैट ऐल्युमिनियमए ब्लैक या कार्बन पैकेज फ्लैप्सए ब्लेड्सए सिल इनलेए विंडो स्लॉट ट्रिम और रियर डिफ्यूज़र क्लिप के लिए उपलब्ध हैं
● 53.34 सेंटीमीटर 10 स्पोक स्टार डिजाइन व्हील्स स्टैंडर्ड हैंय 55.88 सेंटीमीटर रिम वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध हैं, विभिन्न फिनिश के साथ
● आरएस स्पोर्ट सीट को ब्लैक पर्ल नैप्पा लैदर या आरएस स्पोर्ट सीट से कवर किया गया है साथ में वैल्कोना लैदर विकल्प के तौर पर उपलब्ध है
● आरएस डिजाइन पैकेजों में लाल या ग्रे उपलब्ध है। अल्केंटारा स्टीयरिंग व्हीलए गियर लीवर गेटर और नीपैड पर कॉन्ट्रास्टिंग सिलाई है।
● वैकल्पिक इनले कार्बनए नैचुरल ग्रेण्ब्राउन वुड या मैट ऐल्युमिनियम। इंटीरियर कस्टमाइज़िंग में बहुत सी संभावनाएं खोलते हैं।
● डोर की सॉफ्ट पावर लैचिंग वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध है।