- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
वर्चुअल वर्ल्ड में खतरा दिखता नहीं: कपूर
सायबर जागरूकता अभियान की 292 वीं कार्यषाला संपन्न.
इंदौर. सायबर सुरक्षा व बचाव विषय पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वरूण कपूर द्वारा वेदांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं व फेकल्टी के लिये व्याख्यान दिया गया. यह ब्लैक रिबन इनिशिएटिव के तहत सायबर जागरूकता अभियान की 292 वीं कार्यशाला थी, जिसमें 162 छात्र-छात्राएं फेकल्टीज ने भाग लिया व सायबर सुरक्षा की जानकारी प्राप्त की.
श्री कपूर ने बताया कि सायबर वल्र्ड एक डिवाईस बेस्ड दुनिया है। हम इंफार्मेषन युग में रह रहें है. सायबर क्रिमिनल को भी आपकी जानकारियों की आवश्यकता होती है जितनी जानकारी आपके बारे में उसे पता होगी तो वह उतना ज्यादा सक्षम होगा आपके खिलाफ अपराध करने में. जितने भी सोश्यल नेटवर्किंग आप उपयोग करते है जैसे फेसबुक, व्हाट््सअप, गूगल इत्यादि क्या कभी आपने उनकी सेवाओं का उपयोग करने के लिये भुगतान किया है फिर भी वह आपको सेवाएं प्रदान कर रही है.
आप यहॉ यह जानना जरुरी है कि आप उनके कस्टमर नहीं है क्या आपने फेसबुक, व्हाट््सअप इत्यादि पर कोई कस्टमर केयर नम्बर देखा है. आप उन लोगों के लिये प्रोडक्ट है आपके द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग कर ये कम्पनियां अरबों डॉलर कमा रही है.
वास्तविक दुनिया में जो खतरा दिखता है उसके बचाव के भी उपाय है परन्तु वर्चुअल वल्र्ड में खतरा दिखता नहीं है. वर्चुअल वल्र्ड में आपके सामने कुछ नहीं होता सिर्फ एक स्क्रीन होती है जो दिखाया जा रहा है वह वास्तव नहीं होता है इसलिये वास्तविक दुनिया के मापदण्ड वर्चुअल वल्र्ड में न अपनाएं वर्चुअल वल्र्ड का उपयोग सुरक्षित रहकर करें.
आईटीएक्ट की जानकारी दी
इसके अतिरिक्त उपस्थितजनों को डिजिटल फुटप्रिंट, सायबर स्टॉकिंग, फेसबुक स्टॉकिंग व मार्फिंग, जियो टेगिंग के माध्यम से जो सायबर अपराध हो रहे हैं, उसकी भी जानकारी दी गई. इस अवसर पर आईटी एक्ट एवं इसकी विभिन्न धाराओं की जानकारी भी दी गई. कार्यशाला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो सक्रिय छात्र-छात्राओं क्रमश: हर्षित जैन एवं कु. साक्षी को श्री कपूर ने प्रमाण-पत्र व गोल्डन बैज प्रदान कर सम्मानित किया. स्कूल की ओर से डायरेक्टर अंशुल जैन और पारुल जैन द्वारा श्री कपूर को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर प्रिंसिपल ओमशंकर शुक्ला के साथ-साथ विद्यालय का स्टॉफ व उपुअ सुभाष सिंह उपस्थित रहे.