- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
सराफा का नाम यूनेस्को की सूची में शामिल कराने का प्रयास करेंगे: कलेक्टर
सिटी वॉक फेस्टिवल हुआ शुरू
इंदौर. राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सितंबर माह में विशेष आयोजन किये जा रहे हैं. इसी के तहत सिटी वॉक फेस्टिबल का आयोजन भी किया गया हैं. इसकी शुरूआत आज सुबह लालबाग से की गई.
इंदौर शहर में महिनेभर तक प्रति सप्ताह के अंत में विदेशी तथा घरेलू पर्यटकों को प्रमुख स्थान जैसे सराफा, छप्पनदुकान, कृष्णपुरा छत्री, केन्द्रीय संग्राहलय आदि का भ्रमण कराकर उन्हें इसके महत्व से अवगत कराया जायेगा. लालबाग में आज सिटी वॉक की शुरूआत कलेक्टर निशांत वरवड़े द्वारा की गई.
इस अवसर पर अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े, इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के सचिव विष्णुप्रताप सिंह राठौर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री श्रीलेखा श्रोतिय सहित अन्य अधिकारी और शहर के प्रबुद्धजन भी शामिल हुए.
कलेक्टर निशान्त वरवड़े ने कहा कि इंदौर में सांस्कृतिक, धार्मिक तथा पर्यटन महत्व की अनेक महत्वपूर्ण धरोहरें हैं. इन धरोहरों पर हमें गर्व है। इनकी महत्ता आने वाली पीढ़ी को बताने की जरूरत है. इस दिशा में इस तरह के आयोजन कारगर साबित होंगे. उन्होंने कहा कि इंदौर के सराफा फूड जोन की देश में विशेष पहचान है.
इस जोन का नाम यूनेस्को की सूची में शामिल कराने के प्रयास किये जाएंगे. साथ ही प्रयास किया जायेगा कि लालबाग और उसके परिसर को उसकी विरासत के अनुरूप मूल स्वरूप में लौटाया जाए.
उन्होंने कहा कि इंदौर सिटी वॉक कार्यक्रम जनता का कार्यक्रम है. इसमें सबकी हिस्सेदारी होना चाहिये। अपनी दिनचर्या में स्वस्थ मनोरंजन को भी शामिल करने की जरूरत है. कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित जनों ने लालबाग का भ्रमण किया और इसके इतिहास और महत्त्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की.
इस मौके पर एरोबिक्स का प्रदर्शन भी किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक, हेरिटेज, वास्तुकला, धार्मिक एवं ईको टूरिज्म के प्रति जन-जागरूकता लाना है. प्रदेश में पहली बार इंदौर सहित 10 स्थानों पर सिटी वॉक फेस्टिवल मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से इंडिया सिटी वॉक्स तथा इंडिया विथ लोकल्स संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, जिला टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग भी है.