- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
विंजो ने 5 मिलियन डॉलर के गेम डेवलपर फंड-2 की घोषणा की, भारतीय गेम निर्माता परितंत्र को उन्नत करने का लक्ष्य
नई दिल्ली. भारत की देशी भाषा के सबसे बड़े सोशल गेमिंग प्लेनटफॉर्म, विंजो ने भारतीय गेम निर्माता परितंत्र को बढ़ावा देने के लिये 5 मिलियन डॉलर (37.50 करोड़ रूपये) के एक फंड की घोषणा की है। यह खबर इस स्टातर्टअप के 18 मिलियन डॉलर के इसके सीरीज-बी की घोषणा के बाद आई है, जिसका नेतृत्वा सिंगापुर में स्थित ग्लोोबल एन्टकरटेनमेंट फंड मेकर्स, न्यूबयॉर्क के कोर्टसाइड वेंचर और स्टीनव पैग्लीसयूका, जो बेन कैपिटल के को-चेयरमैन एवं बेहद चर्चित गेम फोर्टनाइट के एपिक गेम्सी-डेवलपर्स में निवेशक द्वारा किया जायेगा।
कंपनी ने जुलाई 2019 में 1.5 मिलियन डॉलर के फंड-1 की घोषणा की थी। इसके प्रतिसाद में, कंपनी को बड़े एवं छोटे डेवलपर्स द्वारा 250 से भी ज्यारदा आवेदन प्राप्त1 हुए और इसकी समाप्ति 9 टीमों में पूँजी आवंटन के साथ हुई। इससे सभी प्रोजेक्ट्सै विंजो के प्लेाटफॉर्म पर आ गये। कोविड-19 के कारण भारतीय गेमिंग भागीदारी में जबरदस्तस उछाल और चीन के ऐप्स,जैसे कि पबजी, टिकटॉक पर प्रतिबन्ध को देखते हुये, कंपनी ने अपनी आबंटन राशि को 5 मिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया है, ताकि भारतीय गेमिंग इकोसिस्ट म को बढ़ाने में इसका प्रभाव नजर आये। यह कदम प्रधानमंत्री के आत्मतनिर्भर मिशन के अनुरूप है, जहाँ पर कंपनी इंटरैक्टिव एन्टारटेनमेंट के क्षेत्र में प्रोजेक्ट्स को फंड उपलब्धक करा रही है। इसके लिये 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन किये जा सकते हैं।
फंड की घोषणा करते हुये पवन नंदा, सह-संस्थाकपक, विंजो गेम्सक ने कहा कि, “गेम डेवलपर फंड-2 के लॉन्चै की घोषणा करते हुये हमें खुशी हो रही है। इस पहल के जरिये, हम भारतीय गेमिंग इकोसिस्ट्म, जो टूटने के कगार पर है, का उत्थाेन करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इस क्षेत्र में प्रतिभा एवं रचनात्मककता की कमी नहीं है और हम एक टीम को वह सब कुछ देना चाहते हैं, जिसकी जरूरत उन्हें।
इस क्षेत्र में मुकाम बनाने और मनोरंजन के दीवाने भारत के लिये गेमिंग उत्पानदों को बनाने के लिये पड़ती है। हम सिर्फ गेमिंग प्रोजेक्ट्सी पर ही फोकस नहीं कर रहे हैं, बल्कि गेम्स ऑप्स, स्ट्रीकमिंग, ईस्पोहर्ट्स इत्यारदि को विकसित करने से संबंधित प्रस्तांवों के लिये भी समान रूप से सचेत हैं। हम चुनिंदा प्रोजेक्ट्सम के लिये तैयारशुदा बाज़ार उपलब्धं कराकर आमदनी का एक स्थाचयित्वुपूर्ण स्रोत बनाना भी सुनिश्चित करते हैं और इसके लिये उन्हेंा 25 मिलियन से ज्यासदा पंजीकृत यूजर बेस से परिचित करा रहे हैं।”
यह प्ले टफॉर्म फिलहाल अपने यूजर्स को 12 प्रादेशिक भाषाओं में अपने एंड्रॉयड ऐप पर 70 से ज्याभदा स्किल आधारित गेम्सल उपलब्धअ कराता है। विंजो को पूर्व के फंड के लिये 250 से अधिक आवेदन प्राप्ति हुये थे, जिनमें से इसने 10 से ज्याधदा गेम्सा को पहले ही खुद से जोड़ लिया था। ये सभी कैजुअल गेम्सि, बोर्ड गेम्सथ, बैटल रॉयल्स्, आर्केड गेम्सल बगैरह सहित विभिन्न विधाओं के गेम थे।
विंजो का मिशन अपने यूजर्स के लिये 500 से ज्यांदा नये रोमांचक गेम्सभ लेकर आना और मोबाइल के दर्शकों के लिये सर्वश्रेष्ठन मनोरंजन की पेशकश करना है।
भूस एन्टवरटेनमेंट के श्री रंजन श्रेष्ठा, जो चार-सदस्यीय गेम स्टुरडियो के संचालक और और विंजो के डेवलपर्स फंड के लभार्थियों में से एक थे, ने कहा कि, “हमारे पास ऐसे कई गेम्सय थे, जो प्ले स्टोऔर और अन्यव स्टोॉर्स पर कुछ खास रेवेन्यूं नहीं दे पा रहे थे। हालांकि, साझेदारी करने और विंजो पर उन गेम्स को लेकर आने के बाद, उन्हीं गेम्स के लिये लोगों में अच्छीक-खासी दिलचस्पी देखने को मिली।
यह सब प्रोमोशन और मार्केटिंग में विंजो की विशेषता की बदौलत ही संभव हो पाया। प्रासंगिक दर्शकों तक कंटेंट को पहुंचाने पर जोर देने से उनकी भागीदारी को बढ़ाने में और भी मदद मिली। हमें किसी भी अन्ये सोर्स के मुकाबले 10 गुणा ज्याेदा रिटर्न्सम देखने को मिला और हमें विमुद्रीकरण एवं वितरण के बारे में चिंता करने की जरूरत भी नहीं पड़ी। हमारा एकमात्र फोकस सिर्फ उच्च् क्वाेलिटी वाले गेम्स् बनाने पर होता है।”