- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
सीरत कपूर की ये ५ तस्वीरों से आप पलके नहीं झपका पाएंगे !

सीरत कपूर तेलुगु फिल्म “रन राजा रन” से अपना डेब्यू किया था, उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभिनेत्री को उनकी एक्टिंग के प्रति कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें ख़फ़ी प्रशंसा मिली।
सीरत कपूर साउथ इंडस्ट्री में एक बड़ी नाम के तौर पर उभर चुकी है और उन्हें साउथ में बहुत पसंद किया जाता है, सीरत ने कई हिट मूवी दी है जिसके वजे से वो हर किसी के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है। सीरत सोशल मीडिया पर ख़फ़ी ज्यादा एक्टिव है और आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करती है और अपने प्रशंसकों को अपने नए फैशन सेंस के बारे में अपडेट रखती है।
सीरत एक वर्सटाइल अभिनेत्री है, जो अपना काम पूरी लगन से करती है और दक्षिण उद्योग में कई हिट फिल्में देने के बाद, सीरत को एक फैशन आइकन के रूप में पहचाना जाता है और उसने अपने अलग-अलग अवतार से बहुतों को प्रभावित किया है। हालही में उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरें बहुत ही खूबसूरती और आकर्षित है।
सीरत कपूर को उनकी नई रिलीज़ “माँ विन्धा गाधा विनुमा” दर्शकों द्वारा ख़फ़ी पसंद किया गया, उनकी सुपरहिट मूवी “कृष्णा एंड हिज़ लीला” भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है और अब हमे इंतज़ार इस बात की है की सीरत अपने नए प्रोजेक्ट के बारें में कब खुलासा करती है, साथ ही उनके बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की गूंज भी सुनाई दे रही है !