- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
आईटी कंपनी सेरोसॉफ्ट ने श्रेष्ठ कर्मचारियों को दिये उपहार
इन्दौर. शिक्षा में सॉफ्टवेयर बनाने वाली एक कंपनी सेरोसोफ्ट सल्यूशन्स ने इस वर्ष अपने श्रेष्ठ एंपलाई को एक कार भेंट की. इसके अलावा विभिन्न विभागों में काम करने वाले 6 कर्मचारियां को उन्होंने सिंगापुर की यात्रा करा कर उनके श्रेष्ठ कार्य का सम्मान भी किया. आईटी कंपनियों के लिए कम समय में अपनें लिए यह गौरव की बात है कि विश्व की अन्य कंपनियों की मानिंद उन्होंने कर्मचारियों को मोटिवेट करने का यह अभिनव प्रयोग किय.
इन्दौर एक आईटी हब बनने की ओर अग्रसर है और यहां के स्थानीय निवेशकों के लिए यह एक सीखने वाली बात है कि किस तरह मध्य प्रदेश एवं विशेषकर इंदौर की कंपनियां बेंगलुरु, पुणे एवं चेन्नई की कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करके एंप्लॉई रिटेंशन एवं एंप्लॉई रिवार्ड के कार्य को भी हाथ में लें. निश्चित ही इंफोसिस एवं टीसीएस के आने के साथ ही इंदौर एक बडें आईटी हब के रुप में विकसित होगा, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अर्पित बडजात्या का यह मानना है कि अगले 3 वर्षा में इन्दौर में 50000 युवकों को आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाएंगे. इन्दौर वैसे भी शैक्षणिक संस्थाओं के हब के रुप में विकसित हुआ है और इन संस्थाओं से निकलने वाले छात्रों को अगर हम रोजगार इन्दौर में ही उपलब्ध करा सके तो यह प्रदेश की बड़ी सेवा होगी. अर्पित बडज़ात्या ने यह भी कहा कि उनके सॉफ्टवेयर विश्व के 10 देशों मे 5 लाख से अधिक विघार्थियों द्वारा उपयोग किए जा रहे है, जो इन्दौर की एक कंपनी के लिए गौरव की बात है।