आम के शौकीनों ने चखे और खरीदे हापुस

मराठी सोशल ग्रुप का मेंगो जत्रा का प्रारंभ
 इंदौर. हापुस आम का मेला, मेंगो जत्रा शुक्रवार से शहर में शुरू हुआ. सुबह 9 बजे मुख्य अतिथियों, आयोजक मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट के सदस्यों और शहरवासियों की उपस्थिति में पूजा पाठ के बाद मेले का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त आशीष सिंह व ह्दय शल्य चिकित्सक डॉ. मनीष पोरवाल मौजूद थे.
गांधी हॉल स्थित पोत्दार प्लाज़ा में 18 मई से शुरू हुआ मेंगो जत्रा रविवार 20 मई तक जारी रहेगा। यहां महाराष्ट्र के 20 से अधिक आम उत्पादक करीब 40 हजार दर्जन हापुस आम लेकर आए हैं। शहरवासी सीधे ही इन आम उत्पादकों से ये हापुस आम ले सकते हैं। जत्रा सुबह 9 से रात 9 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा. सभी के लिए प्रवेश और पार्किंग निशुल्क है. जत्रा का शुभारंभ करते हुए आयुक्त आशीष सिंह ने कहा- मेंगो जत्रा एक अनूठा आयोजन हैै. ना सिर्फ इसलिए कि यहां आम मिलते हैं बल्कि इसलिए भी की सोशल मीडिया के जमाने में इस तरह के कार्यक्रम देखने को नहीं मिलते जहां लोग इकत्रित होते हों. आम से मेरा खास लगाव है क्योंकि लखनउ जिले की जिस जगह से का रहने वाला हूं वहां दशहरी आम बहुत होता है. मराठी सोशल ग्रुप के सामाजिक सरोकार वाले कामों के लिए भी मैं हमेशा तैयार हूं. डॉ. मनीष पोरवाल ने कहा मेंगो जत्रा में पहली बार आने का मौका मिला है लेकिन दीपावली के पहले लगने वाले मुख्य जत्रा के तीनों दिन मैं आाता हूं.
नाममात्र पर चखने की व्यवस्था
मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया- शुभारंभ कार्यक्रम के बाद से ही जत्रा में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. हापुस आम के साथ आम से बने उत्पादों को भी लोगों ने पसंद किया. ग्रुप द्वारा नाममात्र के शुल्क पर हापुस आम चखने की व्यवस्था भी की गई है. मराठी सोशल ग्रुप ट्रस्ट के जयंत लोखंडे और मोहन इंग्ले ने बताया मेहमानों को यहां आने और पार्किंग की कोई समस्या ना हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मेहमानों के लिए जत्रा में प्रवेश और पार्किंग पूरी तरह नि:शुल्क है. जत्रा स्थल पर एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है.

Leave a Comment