ग्राम पंचायतों के लिए बनाए मॉडल कोड की दी जानकारी

Related Post

इंदौर. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के इंदौर चैप्टर द्वारा आज पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष घनश्याम नरोलीया एवं रंगवासा पंचायत सिमिति के सरपंच श्याम पांडेय उपस्थित थे.
संस्थान के इंदौर चैप्टर के चेयरमैन सीएस अनुराग गंगराड़े ने बताया की संसथान ने ग्राम पंचायतो की बैठकों के आयोजन और उससे सम्बंधित मामलों के सिद्धांतों की रुपरेखा के लिए एक मॉडल कोड का निर्माण किया है. इस कोड का विमोचन संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया गया. इस कोड का प्रयोजन पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपनी भूमिका एवं जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील बनाना, जागरूक बनाना और साथ ही देश के सबसे अंतिम लोकतान्त्रिक स्तर पर सुशाशन को प्रस्थापित करना है. समारोह में सीएस कमलेश जोशी, सीएस मनोज जोशी भी उपथित थे. कार्यक्रम का संचालन सीएस दीपिका कटारिया ने किया। कार्यक्रम का फोटो संलग्न हे।

Leave a Comment