- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
जिनालयों में विशिष्ट औषधियों से किया सामूहिक महाअभिषेक
इन्दौर। शांतिनाथ जैन मंदिर के तत्वावधान में एक दिवसीय सामूहिक महाअभिषेक उत्सव का आयोजन शुक्रवार 11 मई को शांतिनाथ जैन मंदिर तेली बाखल में सुबह 6.30 बजे से हुआ। इस सामूहिक महाअभिषेक में शहर के 4 जिनालयों में जैन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी आचार्यों, साधु-साध्वी एवं संतों के सान्निध्य में अभिषेक कर पूजा-अर्चना की। वहीं इस महोत्सव में जैन समाज के लगभग 1.50 लाख से अधिक समाज बंधु शामिल हुऐ।
शांतिनाथ जैन मंदिर से जुड़़े मनीष शाह, सुनील पटवा और प्रीतेश ओसतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक महाअभिषेक उत्सव इन्दौर के साथ ही संपूर्ण भारत वर्ष में एक ही दिन, एक ही समय, एक साथ, एक लाख से अधिक भक्त पूरे भारत वर्ष में 1008 से अधिक जिनालयों में सुबह 7 बजे से भव्य सामूहिक महाअभिषेक उत्सव मनाया गया। शहर की अलग-अलग दिशाओं में स्थित 5 जैन जिनालयों में समाज बंधुओं द्वारा सुबह के सत्र में सामूहिक अभिषेक पूजन भी किया। महोत्सव के तहत आचार्यों एवं साधु-साध्वी भगवंतों की मौजूदगी एवं सान्निध्य में समाज बंधुओं द्वारा 108 नदियों के पवित्र जल, तीर्थों का शुद्ध जल एवं 151 विशिष्ट औषधियों के द्वारा मंत्र, तंत्र, यंत्र, सोने-चांदी के बरक तथा मुद्रा के साथ महाअभिषेक किया गया। इस महाअभिषेक उत्सव में जैन समाज के लगभग 1.50 लाख से अधिक समाज बंधु शामिल हुए थे। शुक्रवार को हुए इस महोत्सव में जैन समाज के 5 जिनालय तेली बाखल, कालानी नगर, वल्लभ नगर एवं तिलक नगर जैन मंदिर में यह उत्सव एक ही दिन, एक ही समय, एक साथ मनाया गया। अभिषेक उत्सव गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयघोष सूरिश्वरजी महाराज के सान्निध्य में उत्सव मनाया गया।