- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
झुग्गी बस्ती के बच्चों को मिले स्कूल बेग
इंदौर. सांई सेवा समाज से जुड़े सांई भक्तों ने आज चिकित्सक नगर के पास स्थित झुग्गी बस्ती सांई त्रिवेणीधाम पहुंचकर वहां रहने वाले करीब 150 बच्चों को स्कूल बेग एवं वस्त्र आदि के साथ स्वल्पाहार एवं अन्य उपहार भेंट किए.
इस अवसर पर समाजसेवी अनिल मोदी, प्रकाश सिंघल, रमेश मोटवानी, विनय जैन, गोविंद मंगल एवं मुरलीधर धामानी के आतिथ्य में बच्चों को स्वच्छता एवं साक्षरता का संदेश देते हुए प्रेरक प्रसंग भी बताए गए. प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संगठन के हरि अग्रवाल, राजू जैन, सुनील बिरथरे, विजय नगर अग्रवाल महासंघ के अध्यक्ष रमेश बंसल, पिंकी भाटिया, शैलेष परदेशी, राजेंद्र कूलवाल, राजू कुलवाल, रज्जू पंचोली, पं. गोपाल शर्मा तथा छत्रीबाग जनसेवा समिति के सदस्यों ने किया. संगठन की ओर से बस्ती के रहवासियों की जरूरतों के बारे में पहले ही सर्वे कर लिया गया था। यहां के अनेक बच्चों ने शिक्षा में अपनी दिलचस्पी बताई थी, लिहाजा संगठन की ओर से इन बच्चों को स्कूल बेग एवं नए वस्त्र भेंट किए गए. सांई बाबा की आरती पं. गोपाल शर्मा ने प्रस्तुत की. संचालन जगमोहन वर्मा ने किया. आभार माना हरि अग्रवाल ने.