निश्चित लक्ष्य और प्रबल इच्छा से मिलती है सफलता

इंदौर. निश्चित लक्ष्य और उसे हासिल करने की प्रबल धधकती इच्छा से सभी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है, युवतियां आज सभी क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
उक्त विचार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुप्रसिद्ध खिला्रडी सुश्री स्मृति मानधना ने आज श्री माहेश्वरी सेवा संगठन द्वारा आयोजित निशुल्क परिक्षोपयोगी व्याख्यानमाला से पढी मेघावी छात्रा कु. अपूर्वा कराहे के इंदौर जिले में बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान आने पर किये सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहे।
आपने कहा युवतियां खेल में भी रूचि लेकर इसमें भी अच्छा केरियर बना सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्री विजय मूंदडा ने की। स्वागत अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बंग, गोकुल काबरा, आदित्य झंवर, नीलेश भूतडा, नम्रता बियाणी, नेहा असावा, मनीषा मूंदडा, चन्द्रप्रकाश बियाणी ने किया।
संचालन विपीन असावा ने किया। अंत में आभार लक्ष्मीकांत बंग ने माना।

Leave a Comment