मुकुंद और रूपिंदर ने जीता ग्रेंड फिनाले

मिस्टर सेंट्रल इंडिया और मिस सेंट्रल इंडिया का आयोजन
 इंदौर.  खूबसूरती का जलवा, फ़ैशन के रंग और टेलेंट का खजाना लिए रैंप पर कैटवाक करते मॉडल्स, किसी की आखें खुबसूरत तो किसी की स्माइल ,किसी का जवाब देने का अंदाज तो किसी की वाक शानदार.
फ़ैशन और खूबसूरती का ये नजारा सोमवार कि शाम को सोलरिस में मिस्टर एंड मिस सेंट्रल इंडिया के ग्रेंड फिनाले में देखने को मिला. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, खंडवा, रतलाम,सीहोर, जैसे  शहरों के मॉडल्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने के लिए ईशा क्रिएशन द्वारा मिस्टर और मिस सेंट्रल इंडिया के ऑडिशन का आयोजन किया गया था. सभी शहरों के 100 मॉडल्स में से टॉप 60 मॉडल्स का चयन ग्रेंड फिनाले के लिए किया गया था. सोलरिस में आयोजित फिनाले में मॉडल्स ने वेस्टन राउंड, एथनिक राउंड और टैलेंट राउंड  में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. छोटे बच्चों ने भी बड़े मॉडल्स के साथ रैंप पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा. विभिन्न शहरों में आयोजित मिस्टर और मिस सेंट्रल इंडिया के ऑडिशन 15  से 27 वर्ष के लगभग में 100 से अधिक युवाओ ने ऑडिशन दिए। जिन में से टॉप 60 मॉडल्स का चयन फिनाले के लिए किया गया. सभी टॉप मॉडल्स के लिए इंदौर में ग्रूमिंग क्लाससेस का आयोजित कि गई थी.
शहर में टेलेंट की कमी नहीं
जजेस की भूमिका स्नेहा सिंह भदोरिया मिसेस इंडिया वर्ल्डवाइड 2015-16, फैशन डिज़ाइनर एंड स्टाइलिस्ट लुनेट खान, मिसेस इंडिया होम मेकर रनर अप गौसिया शेरीक, मिसेस इंडिया होम मेकर रनर अप बिन्नी श्रीवास्तव ने निभाई. आयोजक ईशा सिंह सोलंकी ने बताया कि ईशा क्रिएशन हमेशा से युवाओं की प्रतिभा को प्लेटफॉर्म देने का काम करता रहा है,मॉडल्स को अपने टेलेंट दिखाने का मौका देने के लिए ही  मिस्टर और मिस सेंट्रल इंडिया का आयोजन किया गया है. इंदौर में टेलेंट की कमी नहीं है इस बात को ध्यान में रखते हुए मिस्टर और मिस सेंट्रल इंडिया  के फिनाले का आयोजन इंदौर  में किया गया है.

Leave a Comment