- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
लापता मासूम का शव नाले में मिला
इंदौर. शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाले में चार साल की मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. बच्ची बुधवार दोहपर से घर से लापता था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची शहर के सोमनाथ जुनी चाल की रहने वाली है जिसका नाम आरुशी पिता प्रकाश केशकर है. बच्ची बुधवार दोपहर से लापता थी, वह अपने घर से मामा के घर पानी को बोतल लेने गयी थी, लेकिन उसके बाद से ही लापता हो गयी थी. काफी देर तक परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन, नहीं मिलने परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. रात 1 बजे तक उसकी तलाश जारी रही, लेकिन वह नहीं मिली. गुरूवार सुबह मासूम आरुशी का शव सफाईकर्मी को उसके घर से थोड़ी ही दूर नाले में तैरता हुआ मिला, मामा मनीराम कैथवास के मुताबिक सोमनाथ जूनी चाल के पीछे एक नाला है. पहले उस नाले पर पाइप का पुल हुआ करता था लेकिन, बाद में उसे हटा दिया गया, इसके पहले भी वहा हादसे हो चुके है, जिसमे एक बच्चे की मौत हो चुकी है. बच्ची का शव नाले में मिलने की सूचना पर काफी भीड़ जमा हो गई, हालांकि बच्ची के परिजनों ने उसके साथ कुछ गलत होने की बात से इंकार किया है लेकिन, फिर भी पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मामले की जांच में जुट गई है. बच्ची की मां घरों में बर्तन मांजने का काम करती है. बच्ची के माता-पिता अलग रहते थे. पिता आय दिन शराब पीकर हंगामा करता रहता था. पुलिस ने इस मामले में बच्ची के पिता से पूछताछ शुरू कर दी है.