- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
श्वेताम्बर जैन महासंघ ने जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी 4 लाख की छात्रवृत्ति
इन्दौर. अखिल भारतीय श्री श्वेताम्बर जैन महासंघ की ज्ञानार्जन योजना के तहत संस्था अध्यक्ष चंदनमल चोरडिय़ा ने 112 जरूरतमंद एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को 4 लाख 35 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की.
यह आयोजन महासंघ कार्यालय स्टारलिस्ट टॉवर पर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर श्री चोरडिय़ा ने कहा कि महासंघ द्वारा विगत वर्षों से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। यह एक छोटा सा प्रयास है, जिसका लाभ आज श्वेताम्बर जैन समाज के सैकड़ों विद्यार्थी उठा रहे हैं. यह जानकारी ज्ञानार्जन योजना के संयोजक राजेन्द्र जैन ने दी. उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण 7 जुलाई को महासंघ कार्यालय पर होगा. कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ. प्रकाश बंगानी, कैलाश नाहर, भंवरलाल कांसवा थे. कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र जैन ने किया और आभार माना महासचिव विमल तांतेड़ ने। इस मौके पर योगेन्द्र सांड, कीर्ति शाह, अशोक जैन (राजगढ़ वाला) विशेष रूप से उपस्थित थे।