- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
कला के रंग में फाइन आर्ट्स स्कूल्स के स्टूडेंट्स ने समझा आर्ट्स
इंदौर. दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग का आयोजन क्रिएट स्टोरीज द्वारा प्रीतमलालदुआ सभागृह में किया गया. अंतिम दिन कला प्रेमियों के साथ-साथ फाइन आर्ट्स स्कूल्स के लगभग 600 स्टूडेंट्स ने प्रदर्शनी देखी.
आयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि इसमें 29 कलाकारों ने सभी बच्चो को अलग-अलग आर्ट्स के बारे में बताया और समझाया. साथ ही उनके सभी प्रश्नों ने जवाब दिए. दोनों दिन तकऱीबन 1500 लोगों ने हिस्सा लिया. सीनियर आर्टिस्ट शुभा वैद्य ने बताया कि फाइन आर्ट्स के बच्चों के अलग-अलग इंटरेस्ट थे. किसी को कलर्स का किन्ही को स्केच का था. कई लोगों को आर्ट्स के क्षेत्र में आगे जाना था. फिटनेस फ्रीक आरती माहेश्वरी ने बताया कि फिटनेस भी एक कला के सामान है. अगर हम कुछ समय अपने शरीर के लिए निकाल पाएंगे और व्यविस्थित रूप से व्यायाम या किसी भी प्रकार की फिट रहने के लिए एक्टिविटी ज़रूर करे क्योंकि फिट रहेंगे तो दिमाग और दिल प्रसन्ना रहेगा. सैकड़ों लोगों ने कला के रंग में कलाकारों के रंगों को देखा एवं स्कूल्स के फाइन आर्ट्स के बच्चों ने यहाँ विजिट किया. कलाओं को देखा और समझाय
आर्ट वर्क प्रदर्शित किए
आर्टिस्ट्स -कृतिका साहू ने पेपर क्विलिंग , अदिति भंडारी, सचिन मतकर, सुयश विज, नेहा वाधवानी ने फोटोग्राफी, डॉ संजय महेश्वरी ने मयूर्र्ल पेंटिंग, अनिमेष सिंघई, मानस गुप्ता, तुहिना कौल, स्वप्निल जैन, निधि अग्रवाल, राधा सत्य्नायक, श्रद्धा भिड़े , दिशा मिधा, ख़ुशी महेश्वरी, जेराज जैन, अंकिता श्रीवास्तव ,डॉ अनु उकंडे , नाजनीन बैग, सूर्यभान मेरावी, महिमा शहाने, सुयश सत्रवाला, निक्की मुछाल, आकृति दुबे, अर्चना निमोणकर, पूरब सचदेव, गौरी वशिष्ठ, उमेश मेरावी, राजेश्वर सेठ ने पेंटिंग्स एवं डी.पी. श्रीवास्तव ने आर्ट वर्क वहीँ पेपर द्वारा बनाई गयी राखियाँ और फ्रेंडशिप बैंड्स एन.जी.ओ के बच्चो द्वारा आर्ट वर्क प्रदर्शित किए है 7