- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
सरपंच से पूछा कितने पैसे मिले और क्या काम करवाए
इंदौर. आपकी पंचायत को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक कितनी राशि आवंटित हुई है और इस राशि से आपने क्या – क्या काम करवाए हैं? जो कार्य पूर्ण हो गए है उनका लोकार्पण हुआ अथवा नहीं। सामुदायिक भवन के उपयोग के बाद वहां कचरा निपटान की व्यवस्था की है? ध्यान रहे वहां गंदगी नहीं होना चाहिए.
ये वे प्रश्न थे जो लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जिला पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 21 सरपंचों से किए. ये सभी गांव अनुसूचित जाति के अंतर्गत के आरक्षित थे. इन्हें केंद्र सरकार द्वारा 20 – 20 लाख रूपए का आवंटन हुआ है. श्रीमती महाजन ने कहा कि केंद्र सरकार पंचायत तक हर गाँव का खयाल रख रही है और यह बैठक भी मैंने इसीलिए बुलाई है ताकि यह मालूम चल सके कि गांवों में इस राशि का समुचित उपयोग हुआ है अथवा नहीं. ताई एक – एक सरपंच से स्वयं मुखातिब हुई और हर छोटी बात की जानकारी ली. दो पंचायतों में 20 लाख के स्थान पर 10 लाख की राशि ही मिली है, इस पर श्रीमती महाजन ने कहा कि केन्द्र के पैसे की जवाबदारी मैं लेती हूँ. इन पंचायतों को शेष राशि जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
बैठक में 21 सरपंचों में से 16 सरपंच बैठक में मौजूद थे, जिसमें 9 महिलाएं भी थी. आपने अधिकारियों से यह भी पूछा कि शेष सरपंच क्यों नहीं आए हैं. उन्हें बीमारी और गमी के कारण बताए गए जिससे वे संतुष्ट हुई. अधिकतर सरपंचों ने प्राप्त राशि से सड़कों का निर्माण किया था. दो जगह सामुदायिक भवन बनाए गए हैं, इस पर ताई ने कहा कि सामुदायिक भवन का उपयोग होने के बाद उसकी सफाई की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना जरूरी है. इस हेतु भवन उपयोगकर्ता से शुल्क भी लिया जाना चाहिए.
ग्रामीण क्षेत्र में भी वृहद पौधरोपण की योजना बनाएं
श्रीमती महाजन ने सभी सरपंचों से कहा कि आप अपने गाँव में वृहद वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लें. इस बैठक में सांवेर से गौतमपुरा तक 96 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की जा रही 34 किमी सड़क के क्षेत्र में आ रहे गावों के सरपंचों को भी बैठक में बुलाया था. उन्होंने इन सभी सरपंचों, अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों से कहा कि आप सब मिलकर इस निर्माणाधीन सड़क के दोनों ओर वृक्षारोपण का कार्य हाथ में लेने के निर्देश दिए. इस हेतु उन्होंने चंदू माखीजा को कार्य देखने के लिए अधिकृत भी किया।
बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष देवराजसिंह परिहार, विधायक राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार, चंदू माखीजा, रामस्वरूप मूंदड़ा व अरविन्द उपाध्याय के साथ जिला पंचायत की सीईओ नेहा मीणा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे.