सॉफ्टवेयर की जटिल कोडिंग को हल किया भावी इंजीनियर्स ने

हेकेथान 2019 स्पर्धा में शामिल हुए सैकडों स्टूडेंट्स

इंदौर । युवाओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की और आकर्षित करने के उद्देश्य से सेरो सॉफ्ट सॉल्यूशंस द्वारा हेकेथान 2019 स्पर्धा का आयोजन किया गया।

इस स्पर्धा में विदिशा का एसएटीएआई कॉलेज, भोपाल के एमएससिटी कॉलेज व राधारमन कॉलेज  और इंदौर डीएवीवी के आईटी , वैष्णव इंस्टिट्यूट, एक्रोपोलिस कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉलेज,  मेडिकैप्स कॉलेज सहित 25 से अधिक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

सुबह 9ः00 से रात 8ः00 बजे तक 12 घंटे चली हेकेथान में स्टूडेंट्स ने दो-दो टीमों के माध्यम से एजुकेशन और कॉलेज ऐडमिशन जैसी परेशानियों को हल करने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग तैयार की  । और तकनीक को सरल बनाने के उपाय भी बताए ।  

प्रथम टीम को  25000 रुपए व द्वितीय आने वाली टीम को 15000 रुपए का इनाम दिया गया । अर्पित बड़जातिया सीईओ सेरोसॉफ्ट सॉल्यूशन ने बताया कि पहली बार हेकेथान शहर में हो रही है। सॉफ्टवेयर कोडिंग स्टूडेंट्स कॉलेज की जटिल परेशानियों हल कर रहे हैं। 1 दिन की कॉन्पिटिशन होने के कारण हमने सरल प्रोसेस ली है।

शहर में परेशानियां तो बहुत सी हैं पर स्टूडेंट्स कॉलेज की परेशानियों से परिचित होते हैं इसलिए उन्हें समझने में समय नही लगा। दूसरी बार हेकेथान घर की गंभीर समस्याओं को लेकर आयोजित करेंगे।

Leave a Comment