जादूगर आनंद का शो 4 मई से

इंदौर. विश्व प्रसिद्ध जादूगर आनंद करीब 4 वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर शहर के दर्शकों को अपने मायाजाल में बांधने के लिए शुक्रवार 20 अप्रैल को इंदौर आ रहे हैं. वे यहां रवींद्र नाट्यगृह में 4 मई से अपने नए जादुई करतबों और नई टीम के साथ दर्शकों को रोमांचित करेंगे. दुनिया में अब तक 30 हजार से अधिक शो का कीर्तिमान रचने वाले जादूगर आनंद की शिक्षा-दीक्षा इंदौर में ही हुई है। जादू की दुनिया में उनकी गिनती विश्व के टॉप टेन जादूगरों में होती है। इस बार भी इंदौर में दर्शकों को अनेक नए जादुई करतब, जिनमें फिल्म या टीवी के पर्दे के किरदार का अचानक पर्दे से बाहर आकर दर्शकों से मिलने और फिर पर्दे पर पहुंच जाने, स्टेच्यू आफ  लिबर्टी को गायब करने, लडक़ी को हवा में उड़ाने, गर्दन से तलवार आर-पार निकाल देने, लडक़ी के नागिन बन जाने और हवा में उडने तथा गायब हो जाने जैसे करीब छह दर्जन अविश्वसनीय जादू देखने को मिलेंगे. उनके जादुई पिटारे में कुछ सरप्राईज भी हैं जिनका खुलासा जल्द ही होगा.

Leave a Comment