एनटीएसई 2017-18 के दूसरे चरण में फिटजी से 8 विद्यार्थी चयनित

 इंदौर. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई)-2017-18 के दूसरे एवं अंतिम चरण के परिणाम 18 सितम्बर को घोषित हुए।
सेंटरहेड   अतिल अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में फिटजी इंदौर के 8 छात्र/छात्राओं ने सफलता प्राप्त की एवं ये विद्यार्थी एनटीएसई छात्रवृत्ति प्राप्त करने में सफल रहे। चयनित 8 विद्यार्थियों में 3 छात्राओं ने बाजी मारी है.  उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आईआईटी के परिणामों में भी म.प्र. गर्ल्स केटेगरी में हर्षिता बूनलिया फिटजी इंदौर से ही थी.
उल्लेखनीय है कि हर वर्ष पूरे भारत से 1000 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से किया जाता है. एनटीएससी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्याथी हैं- भाग्यश्री सिंह, इरा सारदा, शुभ हरकावत, आयुष चौधरी, कनिष्क श्रीवास्तव, ओजस्वी कथूरिया, हर्ष आसावा एवं ईशुराज चौधरी.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा एनसीआरटी द्वारा दो चरणों में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों की प्रतिभा का सम्मान देना है। चयनित छात्रों को प्रमाण-पत्र के साथ-साथ स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई के लिए मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Leave a Comment