- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
इंदौर में मिलेगी 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाई
दवा इंडिया खोलेगी जेनरिक दवा दुकानें
इंदौर. लगातार मंहगी होती जा रही दवा की कीमतों से छुटकारा दिलानें के लिए दवा इंडिया द्वारा स्वस्थ इंडिया, खुशहाल इंडिया अभियान शुरु किया जा रहा है। इस अभियान के तहत देशभर में जेनरिक मेडिसीन की दुकानें खोली जा रही है जिसमें दवाएं 30 से लेकर 90 प्रतिशत तक सस्ती मिल सकेगी. इंदौर में पहले दौर में 4 दवा दुकाने खुलेगी.
उपरोक्त जानकारी दवा इंडिया के मार्केटिंग हेड सुनील खूबचंदानी, ऑपरेशनल हेड लोकेश तिवारी, रिजनल हेड आदित्य माथुर व डिस्ट्रीक्ट पार्टनर संदीप गोखरु व भावेष संघवी ने एक पत्रकार वार्ता में दी. उन्होने बताया कि वर्तमान में मरीजों को दवाएं काफी मंहगी कीमत में खरीदना पड़ती है. जबकि उसकी वास्तविक कीमत कम होती है।
मंहगी दवाओ के इसी जंजाल से मरीजों को मुक्ति दिलाने के लिए दवा इंडिया द्वारा सामाजिक सरोकार हेतु स्वस्थ इंडिया, खुशहाल इंडिया अभियान शुरु किया जा रहा है. इस कैंपेन की जरिए दवा इंडिया लोगों को सस्ती दवा और सर्जिकल इक्यूपमेंट उपलब्ध कराएगी.
इसी अभियान के तहत दवा इंडिया द्वारा इंदौर सहित देश भर में सन 2020 तक जेनरिक दवाओं के 3000 स्टोर खोले जाएंगे. जिससे लोगों को सस्ती दवाए मिल सकेगी. वर्तमान में गुजरात में दवा इंडिया द्वारा 60 दुकाने संचालित की जा रही है. इंदौर में 15 अगस्त से जेनरिक दवाओ की 4 दुकाने खोली जाएंगी.
इन दुकानों पर कैंसर की दवा पर 70 से 80 प्रतिशत कम कीमत, कार्डिक की दवाए 60 से 70 प्रतिशत, डायबिटिज व जनरल दवाएं 70 प्रतिशत कम कीमत पर मिलेगी.
इसके साथ ही सर्जिकल पर मरीजों को 90 प्रतिशत कम कीमत पर सामान मिलेगा. सबसे बडी बात ये है कि इन दवाओ की एमआरपी ही कम की जाएगीय ताकि दवाओ की कीमत व डिस्काउंट को लेकर किसी तरह का भ्रम ना रहे.
उल्लेखनीय है कि सरकार भी जेनरीक दवाओ पर ज्यादा जोर दे रही है। इसी के तहत देष भर में जेनरिक दवा दुकाने खुल रही है।