ओप्पो ने दुनिया के पहले 44+2 मेगापिक्सल ड्युअल पंच होल कैमरा के साथ रेनो3प्रो लाॅन्च किया

नई दिल्ली। अग्रणी ग्लोबल प्रीमियम स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो ने आज भारत में रेनो 3 प्रो के लाॅन्च के साथ अपनी लोकप्रिय रेनो सीरीज़ का विस्तार किया। इसमें दुनिया का पहला 44मेगापिक्सल$2मेगापिक्सल का ड्युअल पंच होल कैमरा है। आॅल-न्यू कलरओएस7 द्वारा पाॅवर्ड रेनो3प्रो हमारे द्वारा अपने आस पास के संसार को कैप्चर करने एवं उसका अनुभव लेने के तरीके में परिवर्तन लाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह हर शॉट में क्लियर पिक्चर्स लेने के लिए बेहतरीन डिवाईस है। रेनो3 प्रो स्मार्टफोन फोटोग्राफी में एक नई क्रांति लेकर आया है।

रेनो सीरीज़ खूबसूरत डिज़ाईन में इनोवेशन प्रस्तुत करने की ओप्पो की कुषलता का प्रमाण है। नए रेनो3 प्रो के साथ ओप्पो का उद्देश्य यूज़र्स को अपने विविध टेक्नाॅलाॅजिकल इनोवेषंस द्वारा जीवन की खूबसूरती तलाशने व कैप्चर करने में समर्थ बनाना है। इसका बेहतरीन कैमरा सेटअप आपको अत्यधिक स्पश्ट एवं उच्च क्वालिटी के फोटोग्राफ लेने में मदद करेगा।

इस लाॅन्च के बारे में श्री एल्विस झू, प्रेसिडेंट, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘हमारे उत्पाद की कार्ययोजना का केंद्र ग्राहक पर केंद्रित इनोवेशन है। हम 5जी एवं आईओटी में इनोवेशंस व इंटैलिजेंट कनेक्टिविटी द्वारा उद्योग को आगे ले जा रहे हैं, इसी दौरान हम अपने उपभोक्ताओं को ऐसे उत्पाद व सेवाएं भी प्रस्तुत करना चाहते हैं, जो उनके लिए उपयोगी हों। इस प्रयास के तहत हम भारत में रेनो 3 प्रो प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि रेनो 3 प्रो रेनो की विरासत को आगे बढ़ाएगा एवं यूज़र्स को व्यवहारिक अनुभव प्रदान करेगा।’’

इस लाॅन्च के अवसर पर श्री सुमित वालिया, वाईस प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट एवं मार्केटिंग, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘रेनो सीरीज़ को 2019 में लाखों संतुष्ट ग्राहकों के साथ अपार सफलता मिली। हमारे युवा मिलेनियल ग्राहकों की जरूरतों व अपेक्षाओं के अनुरूप हम दुनिया के पहले 44$2मेगापिक्सल ड्युअल पंच होल कैमरा के साथ रेनो3 प्रो लाॅन्च कर रहे हैं। हमारी लोकप्रिय रेनो सीरीज़ में रेनो3 प्रो शामिल करके हमारा उद्देश्य स्मार्टफोन फोटोग्राफी में इनोवेषन व क्रांति लाना तथा मिलेनियल्स द्वारा उनके स्मार्टफोन में नई टेक्नाॅलाॅजी का उपयोग करने के तरीके में परिवर्तन लाना है।’’

डाॅ. येनची ली, असिस्टैंट जनरल मैनेजर, मीडियाटेक वायरलेस बिज़नेस यूनिट ने कहा, ‘‘ओप्पो रेनो3 प्रो मीडियाटेक हीलियो पी95 द्वारा पाॅवर्ड है, जो 4जी स्मार्टफोंस के लिए हमारे सबसे षक्तिषाली एआई प्रोसेसिंग इंजन के साथ हमारी सबसे नई हीलियो चिपसेट है। यह अनेक एआई-कैमरा फीचर्स के साथ प्रीमियम फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करता है, जिसमें बेहतर पोर्टेªट फोटोग्राफी, फास्ट सिक्योर फेशियल रिकग्निशन एवं फुल बाॅडी मूवमेंट ट्रैकिंग शामिल है। हमारी टेक्नाॅलाॅजी एवं ओप्पो की इनोवेटिव डिवाईसेस के साथ हमने प्रीमियम स्मार्टफोन फीचर्स एवं अनुभवों का निर्माण किया है, जो उपभोक्ता चाहते हैं।’’

उन्नत कैमरा फीचर्स के साथ स्मार्टफोन फोटोग्राफी में नई क्रांति
रेनो3 प्रो हमारे दैनिक जीवन में हर तरह की रोषनी में बेहतरीन क्वालिटी के फोटो व वीडियो प्रदान करेगा। इस नए स्मार्टफोन में तेज धूप में भी ज्यादा विस्तार कैप्चर किया जा सकता है।
रेनो3 प्रो में 64 मेगापिक्सल का जूम क्वाड-कैम है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर मुख्य कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस एवं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड एंगल लेंस है। र

ेनो3 प्रो अल्ट्रा-वाईड एंगल, सामान्य एवं टेलीफोटो फोटोग्राफी तथा 20एक्स तक के डिजिटल जूम के साथ फोटोग्राफी कर सकता है। इसके अलावा रेनो3 प्रो 108 मेगापिक्सल तक की इमेज निर्मित करता है। मल्टी-फ्रेम कंपोज़िशन साॅल्यूशन द्वारा कैमरा लो पिक्सल्स को हाई-रिज़ाॅल्यूषन पिक्सल्स में इंटरपोलेट कर बेहतरीन पिक्चर्स प्रदान करता है, जिससे रेटिना के स्तर पर 108 मेगापिक्सल तक की स्पश्टता के साथ हर बारीकी का विस्तार प्राप्त होता है। नए स्मार्टफोन में 2 एक्स आॅप्टिकल जूम, 5एक्स हाईब्रिड आॅप्टिकल जूम एवं अधिकतम 20एक्स तक डिजिटल जूम है, ताकि सभी फोकल लैंथ्स पर स्पश्ट इमेज प्राप्त हों।

फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर मुख्य कैमरा लोगों के फेशियल टैक्सचर एवं आकर्शणों के साथ हाई-डेफिनिशन सेल्फी प्रदान करता है। इसके अलावा, सेल्फी लेने के दौरान प्राकृतिक एवं खूबसूरत लुक सुनिष्चित करने के लिए ओप्पो ने रेनो3 प्रो के फ्रंट कैमरा में पहला ड्युअल लेंस बोके प्रस्तुत किया है, ताकि अकेले या समूह में ली गई सेल्फी के लिए बेहतर इमेज मैटिंग एवं बैकग्राउंड ग्रेडिएंट प्राप्त हो।

अंधेरे में भी ब्राईट पिक्चर्स कैप्चर करने के लिए षक्तिषाली कैमरा सेटअप
ओप्पो ने फ्रंट कैमरा में पहली बार अल्ट्रानाईट मोड एलगोरिद्म प्रस्तुत किया है। रात में सेल्फी लेना युवा एक्सप्लोरर्स का पसंदीदा काम है। अल्ट्रा नाईट सेल्फी मोड उन्हें कम रोषनी में फेषियल क्लैरिटी एवं ब्राईटनेस कैप्चर करने में मदद करता है।

इसके अलावा रियर कैमरा का अल्ट्रा डार्क मोड अंधेरे में फोटोग्राफ क्लिक करना आसान बना देता है। जब आसपास का प्रकाश 1 लक्स से कम हो, तो अल्ट्रा डार्क मोड अपने आप आॅन हो जाता है और आपको वो दृष्य भी कैप्चर करने में मदद करता है, जो मानव आंख को दिखाई नहीं देते। एनपीयू का उपयोग कर, अल्ट्रा डार्क मोड चुनौतीपूर्ण दृष्यों, जैसे पब्स एवं रात में गलियों में भी एआई एलगोरिद्म एक्सलरेषन का उपयोग कर कम रोषनी में प्राकृतिक पिक्चर्स प्रदान करता है।

अत्याधुनिक अल्ट्रा स्टेडी वीडियो 2.0
रेनो3 प्रो में बेहतरीन वीडियोग्राफी के लिए अल्ट्रा स्टेडी वीडियो का विकास अल्ट्रा स्टेडी वीडियो 2.0 में कर दिया गया है, जिसके दो मोड क्रमषः एक्सट्रीम एवं सामान्य जीवन के परिदृष्यों के लिए हैं। इलेक्ट्राॅनिक इमेज स्टेब्लाईज़ेषन (ईआईएस) ज्यादा बेहतर तरीके से एल्टिट्यूड असेसमेंट एवं कंपेंसेषन करता है। अल्ट्रा स्टेडी वीडियो मोड में 1080पी 60 एफपीएस की उच्च फ्रेम दर एवं ब्रांड न्यू अल्ट्रा स्टेडी वीडियो प्रो मोड में 1080पी 30एफपीएस के साथ एंटी षेक इफेक्ट, स्मूथनेस एवं इमेज क्वालिटी में अत्यधिक सुधार हो जाता है।

चाहे आप अफ्रीका में आॅफरोड वाहन पर जंगली जानवरों के वीडियो रिकाॅर्ड करें या फिर बच्चों व अपने पालतू पषुओं के साथ अपने खुद के वीलाॅग्स बनाएं, अल्ट्रा स्टेडी वीडियो 2.0 आपके द्वारा लिए गए वीडियो की स्टेबिलिटी बढ़ाता है, स्पश्टता पर प्रभाव को न्यूनतम करते हुए बेहतरीन विज़्युअल अभिव्यक्ति के लिए हल्का मोषन भी कैप्चर कर लेता है।

वीडियो बोके, वीडियो जूम एवं एआई ब्यूटी मोड के साथ रेनो 3प्रो आसानी से मूवी जैसे वीडियो प्रदान कर यूज़र्स की कल्पना को प्रोत्साहित करता है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट वीडियो एडिटर, सोलूप है, जो बिगनर्स के लिए बहुत आसान है एवं वो वीडियो के माध्यम से आसानी से अपने जीवन की कहानी को रिकाॅर्ड कर सकते हैं।

स्टाईलिष एवं यूज़र-सेंट्रिक डिज़ाईन
रेनो 3 प्रो में ओप्पो की डिज़ाईन लैंग्वेज़ के आधार पर सुधार किया गया है। यह ओप्पो ब्रांड की एस्थेटिक्स के अनुसार यूज़र्स को टेक्नाॅलाॅजी का लाईटवेट एवं असीमित सौंदर्य प्रदर्षित करता है।

रेनो 3प्रो में ओप्पो का पहला ड्युअल पंच-होल डिज़ाईन है। इसमें 6.4’’ का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह ई3 सनलाईट डिस्प्ले मटेरियल का उपयोग कर धूप में रीडेबिलिटी बढ़ाता है। इसका अपग्रेडेड लाईटिंग मटेरियल डिस्प्ले इफेक्ट, खासकर ब्राईटनेस में काफी सुधार कर देता है और 800 निट की सर्वाधिक ब्राईटनेस एवं 1200 निट की पीक ब्राईटनेस प्रदान करता है। यह ब्राईटनेस के आधार पर वोल्टेज को एडजस्ट करता है तथा आॅपरेषंस सुगम बनाता है।

आकाष में फैली प्राकृतिक रोषनी से प्रेरित रेनो3 प्रो तीन खूबसूरत रंगों- आॅरोरल ब्लू, मिडनाईट ब्लैक एवं स्काई व्हाईट में उपलब्ध है। यह उत्तरी यूरोप की रातों से प्रेरित है। आॅरोरल ब्लू में लाईट का टैक्सचर एवं ग्रेडेषन कलर को और ज्यादा खूबसूरत बना देता है। जबकि मिडनाईट ब्लैक एवं स्काई व्हाईट आकाष में प्रकाष की अलग-अलग किरणों को प्रदर्षित करता है तथा क्रमषः रहस्यमयी मिडनाईट एवं प्रसन्नचित्त सुबह की खूबसूरती का प्रदर्षन करता है।

षानदार परफाॅर्मेंस प्रदान करने के लिए उन्नत हार्डवेयर एवं साॅफ्टवेयर
दुनिया की पहली एमटीके लेटेस्ट चिप्स पी95 तथा 8जीबीरैम$256जीबी रोम के साथ रेनो3 प्रो तीन स्वतंत्र कार्ड स्लाॅट्स द्वारा सपोर्टेड है एवं सुपर-परफाॅर्मेंस वाला सेटअप प्रदान करता है। इस स्मार्टफोन में 30 वाॅट का वूक फ्लैष चार्ज 4.0 है, जो इस मूल्य में सबसे तेज व सबसे सुरक्षित चार्जिंग समाधान है। इसकी 4025 एमएएच की बैटरी 20 मिनट में 50 प्रतिषत तक चार्ज हो जाती है।

कलर्स ओएस7 के साथ रेनो 3 प्रो गेमिंग के रोचक व स्मूूथ अनुभव के लिए बेहतर गेमिंग परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। हाईपर बूस्ट लैग को कम करता है तथा इसके टच आॅप्टिमाईज़ेषन एवं फ्रेम रेट आॅप्टिमाईज़ेषन के साथ गेम्स को ज्यादा तेजी से एवं ज्यादा सुगमता से चलाता है।

भारत में रेनो 3 प्रो के लाॅन्च के साथ ओप्पो ने अपनी प्रोप्रायटरी ओप्पो स्क्रीन इमेज इंजन (ओएसआईई) टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत की है। यह टेक्नाॅलाॅजी इमेज क्वालिटी में काफी सुधार कर देती है। यह षाॅर्ट वीडियो इमेजेस के लिए उद्योग का प्रथम विज़्युअल इफेक्ट आॅप्टिमाईज़ेषन साॅफ्टवेयर है। डाॅल्बी एटमाॅस एवं हाई रिज़ाॅल्यूषन आॅडियो द्वारा पाॅवर्ड, रेनो 3 प्रो सीरीज़ यूज़र्स को कभी भी व कहीं भी आॅडियो का आनंद लेकर अपने व्यस्त समय में तरोताजा होने का साधन प्रदान करती है।

नए कलर्स ओएस7 में अनेक बेहतरीन विज़्युअल इफेक्ट्स प्रस्तुत किए गए हैं। अपने अनंत डिज़ाईन काॅन्सेप्ट से प्रेरित कलर्स ओएस7 ज्यादा स्लीक एवं यूथफुल है, तथा लाईटवेट, सहज, प्रभावषाली विज़्युअल एवं आॅडियो इंटरैक्षंस प्रस्तुत करता है, जो यूज़र्स को ज्यादा समझदार व सुगम तरीके से अपने स्मार्टफोन को कंट्रोल करने की सामथ्र्य देते हैं।

इसके लोकलाईज़्ड फीचर्स में डाॅकवाॅल्ट है, जो आॅफिषियल दस्तावेजों एवं सर्टिफिकेट्स का डजिटल रूपांतर सुरक्षित रखता है। साथ ही डार्क मोड दिन के किसी भी समय रीडिंग का बेहतर अनुभव प्रदान करता है और यूज़र्स बैटरी का उपयोग कम कर ज्यादा ध्यान लगा पाते हैं। रेनो3 प्रो में अनेक स्पेषल फीचर्स हैं, उदाहरण के लिए इसमें मल्टी-यूज़र मोड है, जो विविध यूज़र प्रोफाईल्स को सपोर्ट करता है।

कीमत व उपलब्धता
आॅल न्यू रेनो3 प्रो 6 मार्च से सभी ओप्पो स्टोर्स एवं रिटेल आउटलेट्स पर मिलेगा। सेल के पहले तीन दिन यह डिवाईस आॅफलाईन 10 प्रतिषत के कैषबैक के साथ उपलब्ध होगी। यह कैषबैक एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड ईएमआई एवं कंज़्यूमर लोंस, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट ईएमआई, आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई एवं यस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर मिलेगा।

सेल के पहले दिन उपभोक्ता रेनो3 प्रो को बजाज फिनसर्व, एचडीबी फाईनेंषल सर्विसेस, आईडीएफसी फस्र्ट बैंक एवं एचडीएफसी बैंक से जीरो डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। होम क्रेडिट, आईसीआईसीआई बैंक एवं कोटक महिंद्रा बैंक से ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा जियो यूज़र्स को 100 प्रतिषत अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

साथ ही रेनो 3प्रो आॅफलाईन खरीदने वाले ग्राहकों को संपूर्ण डैमेज प्रोटेक्षन मिलेगा एवं 1000 भाग्यषाली ग्राहकों को एंको फ्री ट्रू वायरलेस हेडफोन जीतने का मौका मिलेगा।

2 मार्च से ग्राहक डिवाईस को प्रि-बुक कर सकेंगे। उन्हें यस बैंक के क्रेडिट कार्ड्स एवं एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड पर ईएमआई पर 10 प्रतिषत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ओप्पो सीमित संख्या में 1 रु. में ओप्पो वायरलेस स्पीकर भी दे रहा है। रेनो 3प्रो खरीदने पर ओप्पो एंको फ्री ट्रू वायरलेस हेडफोन 2000 रु. की छूट के साथ दिया जा रहा है। ग्राहकों पर केंद्रित रहते हुए ओप्पो एक भरोसेमंद आफ्टर सेल्स अभियान, ओप्पोकेयर$ प्रस्तुत कर रहा है, जो स्मार्टफोन मालिकों को प्रोफेषनल, भरोसेमंद, सुविधाजनक व विष्वसनीय अनुभव प्रदान करेगा। यह डिवाईस 8जीबी$128जीबी वैरिएंट में 29,990 रु. में तथा 8जीबी$256जीबी वैरिएंट में 32,990 रु. में मिलेगी।

Leave a Comment