- Anil Kapoor starts filming for gripping action drama ‘Subedaar’: New look unveiled
- अनिल कपूर ने अपनी एक्शन ड्रामा ‘सूबेदार’ की शूटिंग शुरू की: एक्टर का नया लुक आया सामने
- Director Abhishek Kapoor reveals title and teaser release announcement for his upcoming film ‘Azaad’
- निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘आज़ाद’ के टाइटल और टीज़र रिलीज़ की घोषणा की!
- Rockstar DSP’s 'Thalaivane' song from ‘Kanguva’ is a pulsating track with incredible beats
जरूरत मंदों की सेवा करने वाले भाग्यशाली
संस्था बहुउद्देशीय का समरसता कार्यक्रम
इंदौर. नर सेवा ही नारायण सेवा है. जो परिस्थिति जन्य लोगों की मदद करते है उन पर ईश्वर की विशेष कृपा होती है. इससे वह मनुष्य जीवन के श्रेष्ठतम कर्तव्य का निर्वाह कर रहे ह. ऐसा करने वाला भाग्यशाली है और इन जरूरतमंदों को शिक्षा, रोजगार और सम्मान के साथ जीना सिखाने वाले धरती पर भगवान के दूत से कम नहीं होते.
यह बाते केट रोड कुंदन नगर स्थित जरूरत मंदों के लिए कार्य करने वाली संस्था बहुउद्देशीय के 28 वर्ष पूर्ण होने पर समरसता कार्यक्रम में शहर के ख्यात डॉ. शरद पंडित ने अपने सम्बोधन में कही. जरूरत मंदों को नि:शुल्क शिक्षा, आवास और स्वास्थ का ध्यान रखने वाली संस्था ने अपने कार्यकाल के 29 वे वर्ष में प्रवेश किया इस अवसर पर संस्था के बालक बालिकओं और वृद्ध्धश्रम के सभी सदस्यों ने समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से सामजसेवी धनश्याम पोरवाल,सामाजिक न्याय विभाग के एस के जैन,पार्षद देवेन्द्रसिंह रावत, एड निलेश व्यास,बाल कल्याण समिती सदस्य सुषमा त्रिवेदी,वंदना वेद्य,चंचल सलारिया आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।
आयोजन में आश्रम परिसर को बच्चों ने मनोहारी स्वरूप प्रदान किया ; देशभक्ति,उत्साह प्रदान करने वाले गीतों से सभी को मोहित कर दिया 8 प्रस्तुतियों में 5 साल की नन्ही बालिका एवं एक पैर वाले विकलांग बालक की सबसे आगे हिन्दूस्तानी प्रस्तुती ने सभी को उत्साह और रोमांच से भर दिया।
कार्यक्रम में संस्था की जानकारी कोर्डिनेटर कमलेश्वरसिंह सिसौदिया ने प्रस्तुत कि जिसमें संस्था अध्यक्ष संतोष संक्सेना के द्वारा किए कार्यो की जानकारी के साथ संस्था में शामिल बच्चों द्वारा की जारही जानकारी सेअवगत करवाया। आभार अध्यक्ष संतोष सक्सेना ने माना.