ऋण के लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें

आयुक्त ने ली प्रधानमंत्री पथ विक्रेतओं के ऋण की समीक्षा बैठक

इन्दौर. आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत पथ विक्रेताओ (स्ट्रीट वेंडर) के पात्र हितग्राहियो को दिये जा रहे राशि रूपये 10 हजार के लोन के संबंध में नेहरू पार्क में शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग की समीक्षा बैठक ली गई.

बैठक में अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव, उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, एलडीएम राजू फतेहचंदानी, शहरी गरीबी उपशमन विभाग के समस्त झोन प्रभारी, वार्ड प्रभारी व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा पथ विक्रेताओं (स्ट्रीट वेंडर) के पात्र हितग्राहियों को दिए जा रहे 10 हजार राशि के ऋण के संबंध में झोनवार जानकारी ली गई. ऋण देने में पात्र हितग्राहियो को जो समस्या आ रही है, उस संबंध में संबंधित अधिकारियो केा दिशा-निर्देश दिये गये.

इस दौरान झोन, वार्ड प्रभारियों द्वारा बताया गया कि आवेदकों को संपर्क किया जा रहा है. कई आवेदकों द्वारा लोन लेने से इंकार भी किया गया है. इस पर आयुक्त द्वारा ऐसे आवेदको का पंचनामा तैयार कर 3 दिसम्बर तक विभाग प्रमुख को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

आयुक्त सुश्री पाल ने समस्त झोन व वार्ड प्रभारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियो को लाभ दिये जाने के क्रम में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Leave a Comment