फिर से गति पकड़ेगा इंदौर में अंगदान का सिलसिला

संभागायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

इंदौर. इंदौर में अंगदान के प्रति जागरूकता रही है. कोरोना काल के कारण इसमें शिथिलता आयी है. अब यह सिलसिला पुनट्ठ गति पकड़ेगा. संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ऑर्गन डोनेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी विशेष रूप से उपस्थित थे.

बैठक में सांसद श्री शंकर ने कहा कि इंदौर में सोटो केंद्र बना रहेगा, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बैठक में अंगदान से जुड़े विभिन्न संगठनों और संबंधित सभी 8 अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज द्वारा बताया गया है कि पिछले छह महीनों में विभिन्न अस्पतालों से ब्रेन डेथ की रिपोर्टिंग नहीं हो रही है. इस कारण भी अंगदान की कार्रवाई में शिथिलता आयी है. पद्मश्री सुश्री जनक पलटा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि विगत बैठक में उन परिवारों को सम्मानित करने की बात हुई थी जिन्होंने अंगदान किया है.

इस संबंध में आगे इसे कार्य रूप में परिणित करना चाहिए। बैठक में समाजसेवी अनिल भंडारी ने कहा की अंगदान से जुड़े सभी सदस्य स्वयं जागरूकता का परिचय दें और इस संबंध में संकल्प का फ़ार्म अवश्य भरें.

बैठक में मुस्कान ग्रुप के श्री संदीपन ने कहा कि इन्दौर परोपकार की भावना में सदैव आगे रहा है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी सदस्यों से सुझाव लिए गए. संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने सदस्यों के आग्रह पर अंगदान के संबंध में संभागायुक्त द्वारा पूर्व में जारी की गई गाइडलाइन को पुनः लागू करने के निर्देश दिए.

Leave a Comment