शराब पीकर वाहन न चलाएं, अपना जीवन बचाएं

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक

इंदौर. शराब पीकर वाहन ना चलाएं, अपना अमूल्य जीवन बचाएं… ऐसे ही संदेश के साथ यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया और कहा कि हमे आपकी चिंता है.
यातायात पुलिस द्वारा 1 से 31 दिसंबर तक पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बढ़ती दुर्घटना में रोकथाम के लिए डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में एसपी मुख्यालय विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रणजीत सिंह देवके के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया.

इसी तारतम्य में आज शिहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों- कर्मचारी द्वारा लोगों को जागरूक किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उपाध्याय तथा थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार द्वारा अभियान चलाया गया. रीगल सर्कल पर यातायात पुलिस इंदौर द्वारा एक अलग ही तरीके का जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.

इसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने तख्तियों के माध्यम से दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाने व कार चालक को सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया. यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि शराब पीकर वाहन नहीं चलाये अपना अमूल्य जीवन बचाएं. लगातार पूरे माह चले इस जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस द्वारा अलग-अलग तरीको से सड़क सुरक्षा नियमो की महत्ता समझाने का प्रयास किया गया.

यातायात सलाह

न्यू ईयर पर अक्सर तेज गति और ड्रिंक करके ड्राइव करने की वजह से सड़क हादसे होते है तो यातायात पुलिस का वाहन चालकों से निवेदन है कि आप सड़क सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखकर नए साल को मनाए ताकि कोई अप्रिय और असमय सड़क दुर्घटना न हो. आपकी सुरक्षा ही है आपके परिवार की रक्षा. सीमित गति में चलाए वाहन और शराब पीकर वाहन न चलाये.

Leave a Comment