दूसरी बार ऑक्सीजन टैंकर को किया गया एयरलिफ़्ट

ऑक्सीजन की सतत् आपूर्ति के किये जा रहे हैं प्रयास

इंदौर. नभः स्पृशं दीप्तम के अपने ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए भारतीय वायुसेना का सी17 एयरक्राफ्ट आज पुनः इंदौर एयरपोर्ट से खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर गुजरात के जामनगर के लिए रवाना हुआ. शनिवार दोपहर 2.45 बजे वायु सेना का एयरक्राफ्ट इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा और शाम साढ़े चार बजे विमान खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जामनगर के लिए रवाना हुआ.

विमान के माध्यम से टैंकर पहुंचाकर राज्य शासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति हेतु बहुमूल्य समय की बचत की जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु संसाधनों की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे है। इसी तारतम्य मे केंद्र सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर आज दोबारा भारतीय वायुसेना की सहायता से ऑक्सीजन टैंकर जामनगर भेजा गया।

Leave a Comment