मप्र अग्रवाल महासभा ने किया 108 प्रतिभाओं को सम्मानित

इंदौर. बौद्धिक विकास को उच्च स्तर पर लाकर उच्च अंकों की प्राप्ति की कल्पना सहजता से नहीं की जा सकती. मेहनत और लगन से इस मुकाम को हासिल किया वे सभी बधाई के पात्र है. आज समय में हम श्रेष्ठता का पैमाना उत्तम अंकों से नहीं वरन विद्यार्थी के ज्ञान और कौशल से भी होना चाहिए. हो सकता है कई छात्र 40 या 50 प्रतिशत अंक लाते हो इसका मतलब ये नहीं कि वे काबिल नहीं है. धीरूभाई अंबानी या ऐसी कई हस्तियां देश में हुई जिसकी शैक्षणिक योग्यता तो सामान्य थी पर उनका ज्ञान और क्षमता अद्भुत रही।
यह विचार रविवार को  मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा की इंदौर इकाई के बेनर तले 10 वी और 12वी की परीक्षा में  85 प्रतिशत अंक लाने वाले प्रतिभाशाली समाज के बच्चों के विशेष प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने कही. पूनम गर्ग और प्रियंक मोदी ने बताया कि समाज के प्रतिभाओं को लगातार तीसरे वर्ष रविवार 5 अगस्त को राजीव गांधी चौराहे के समीप स्थित द मीरा गार्डन में 12 शहरों 100 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर 8 विशिष्ठ प्रतिभाओं को सम्मान भी किया गया जिसमें यूपीएससी में खरगोन की चयनित प्रीति अग्रवाल, रोल बाल में प्रदेश लेवल पर गोल्ड मेडल प्राप्त श्रेया अग्रवाल,नीट में सफलता पर गरीमा अग्रवाल, सीए में सफलता के लिए साक्षी एरन, एबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ चैरी बिंदल आदि प्रमुख प्रतिभाए को विशेष सम्मान किया गया।
सभी 108 प्रतिभाओं को रजत पदक के साथ प्रशस्ति पत्र एव गिफ्ट प्रदान किए गए, कार्यक्रम के विशेष अतिथी समाज सेवी विनोद अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावल, आर आर गुप्ता थे. अध्यक्षता मप्र अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द्र गोयल ने की. संचालन रमेश अग्रवाल ने किया. आभार पूनम गर्ग ने माना. स्वागत भाषण विष्णु अग्रवाल ने दिया।

प्रतिभाओं की कमी नहीं

विशेष अतिथि समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अग्रवाल समाज में समाज व देश को आर्थिक मजबूती प्रदान की है. इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार राजेश चेलावत ने बच्चों एवं अभीभावकों को कहा कि हमें व्यवहारिकता को महत्व देना चाहिए याद रखना होगा की आज देश कौन चला रहे है इसमें से अधिकांशत: वे ही चेहरे होगे जिन्होंने अपने शैक्षणिक स्तर पर 40, 50 या 60 फीसदी अकों के साथ आगे बढ़े है या इससे भी न्यूनतम स्थान पाया होगा. प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द्र गोयल ने समाज को एकजूट होकर एक सुत्र में बाधने की बात कहते हुए कहा कि रिजर्वेशन अमिरी गरीबी के साथ हो ना की जाती के आधार पर हो, यदि ऐसा हुआ तो वास्तविकता में जरूरत मंद को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Leave a Comment